अपने लुटेरी दुल्हन के कई मामले सुने होंगे जिसमें शादी के नाम पर ठगी की जाती हैं। इसका एक नया तरीका देखने को मिला श्रीगंगानगर के गांव रामसरा जाखड़ान में जहां के युवक से शादीशुदा महिला की फर्जी शादी कर ढ़ाई लाख रुपए व साेने के जेवर हड़पने के आराेप में दाे महिलाओ सहित 6 लाेगाें पर सूरतगढ़ सदर थाने में केस दर्ज किया गया है। आराेपियाें में भूराराम, गाैरीशंकर, सोनू, इंद्रा देवी, विनाेद व सरला शामिल हैं। आराेप है कि आराेपियाें ने झांसा देकर उससे हस्ताक्षर करवाकर सुनील व सरला का लिव इन रिलेशन में रहने की सहमति का झूठा दस्तावेज तैयार कराया।
इस्तगासे में पीड़ित युवक सुनील कुमार ने बताया कि विनोद पुत्र भूराराम निवासी कर्मवाली ढ़ाणी उसके घर आया। उसने कहा कि एक तलाकशुदा सरला नाम की महिला है। आराेपियाें ने शादी में खर्चे के नाम पर परिवादी के परिवार से ढाई लाख रुपए ले लिए। गौरीशंकर ने अपनी बेटी सरला को तलाकशुदा बताया। सुनील की माैसी इंद्रादेवी ने बताया कि वह सरला काे जानती है। 18 जून काे शादी का दिन तय हुअा।
इसके बाद 18 जून को गौरीशंकर व विनोद आदि ने कहा की लॉकडाउन की वजह से बारात की इजाजत नहीं मिली। इसलिए सूरतगढ़ में काेर्ट मैरिज में शादी करने काे कहा। इस पर परिवादी व उसकी मां ने सहमति जता दी। आराेप है कि काेर्ट मैरिज के नाम पर अाराेपियाें ने स्टांप पेपर अादि पर परिवादी व अाराेपी सरला के हस्ताक्षर करवाए।
आराेपियाें ने कहा कि विवाह का सर्टिफिकेट बाद में मिलेगा। इसके बाद सरला सात दिन तक सुनील के साथ रही। फिर अपनेे पीहर चली गई। इस दाैरान परिवादी के घर से गहने एक जोड़ी पायजेब, एक सोने की आंगूठी, मंगलसूत्र आदि भी चोरी कर ले गई। उसके बाद परिवादी ने सरला को फोन किए लेकिन माेबाइल पर संपर्क ही नहीं हुअा। न ही सरला वापस अाई।