राजस्थान : पुलिस की पकड़ में फिरौती मांगने वालों को फर्जी सिम देने वाले दो आरोपी

By: Ankur Wed, 18 Nov 2020 10:47:37

राजस्थान : पुलिस की पकड़ में फिरौती मांगने वालों को फर्जी सिम देने वाले दो आरोपी

फिरौती के दौरान अपराधी फर्जी सिम का इस्तेमाल करते है। ऐसा ही कुछ हुआ था श्रीगंगानगर बैंक कॉलोनी में फायरिंग मामले में जहां साेपू के बीकानेर जिलाध्यक्ष 24 वर्षीय माेनू जालप उर्फ माेहनलाल कुम्हार ने जिस सिमकार्ड से साेशल मीडिया के जरिए काॅल कर श्रीगंगानगर के काराेबारी एलडी मित्तल और उनके दामाद शुभम मित्तल से फिराैती के एक कराेड़ रुपए मांगे गए थे, वह सिम भंवरलाल और साैरभ जैन ने उपलब्ध करवाई थी। ये दाेनाें बीकानेर मेें माेबाइल फाेन की दुकानाें पर काम करते हैं।

इनके पास एक माेबाइल फाेन नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनी की केनाेपी लगाने की फ्रेंचाइजी है। कंपनी इनकाे एक निश्चित समय में निश्चित संख्या में सिमकार्ड बेचने का टारगेट देती है। इन सिमकार्ड काे जारी करने और एक्टिवेट करवाने की जिम्मेदारी भी इनकी ही हाेती थी। ये दाेनाें फर्जी आईडी से सिमकार्ड जारी करके उस सिमकार्ड काे एक से पांच हजार रुपए में बेचते थे।

माेहनलाल कुम्हार उर्फ माेनू जालप करीब 7-8 वर्षाें से साेपू गैंग के प्रभाव में है और लाॅरेंस गिराेह के पंजाब और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टराें काे बीकानेर में पनाह देता रहा है। वह इस गिराेह काे इसी तरह की कूट रचित दस्तावेजाें से जारी और एक्टिवेट की गई कई सिमकार्ड उपलब्ध करवाता था। इसलिए उसने अपने इरादे पूरे करने काे काेलायत थाना क्षेत्र के गांव नाेईया निवासी 24 वर्षीय भंवरलाल मेघवाल और गंगाशहर थाना क्षेत्र के गांव भिनासर निवासी 26 वर्षीय साैरभ जैन से दाेस्ती की और फिर इनसे असंख्य सिमकार्ड इसी तरह कूट रचित दस्तावेजाें से जारी करवाए थे।

जिन दुकानों पर भी काम करते, वहां लोगों की आईडी अपने पास छिपा लेते

पुलिस सूत्राें के अनुसार सामने आया है कि भंवरलाल मेघवाल और साैरभ जैन जिन दुकानाें पर काम करते हैं, वहां पर सिमकार्ड जारी करवाने अाने वाले सामान्य ग्राहकाें की अाईडी की फाेटाे काॅपी अपने पास स्टाेर कर लेते थे। गांव देहात के अनपढ़ लाेगाें की अाईडी पर ये लाेग फर्जी सिमकार्ड जारी करते थे। कंपनी की ओर से वेरिफिकेशन काॅल में खुद का नंबर देकर सिमकार्ड काे एक्टिवेट करवा देते थे। इसके बदले उनकाे एक से पांच हजार रुपए प्रति सिमकार्ड के कमाई हाेती थी। इतनी बड़ी रकम देखकर इन्हाेंने असंख्य सिमकार्ड गलत लाेगाें काे बेच दिए।

माेनू जालप काे बीकानेर लेकर गई जिला पुलिस, सिमकार्ड जारी की तस्दीक

इधर गिरफ्तार और रिमांड पर चल रहे माेनू जालप काे जवाहरनगर पुलिस मंगलवार काे बीकानेर लेकर गई। वहां पर आराेपी माेनू से उस दुकान और जगह की तस्दीक करवाई गई जहां से उसने वह सिमकार्ड जारी करवाया था,जिससे फिराैती के साेशल मीडिया काॅल किए गए थे। ऐराेपी माेनू जालप से उक्त सिमकार्ड और जिस फाेन में इस सिमकार्ड का उपयाेग किया गया था,उसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। देर शाम तक टीम बीकानेर से वापस नहीं लाैटी थी।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : उपभोक्ता के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला, मिलेगा नया मोबाइल या उसकी कीमत सहित 24 हजार रुपए हर्जाना

# राजस्थान : चोरों ने सेंध लगाकार दिया वारदात को अंजाम, भाई दूज मनाने ससुराल गया था परिवार

# दिल्ली : सरेआम दो युवकों पर चाकू से किए कई वार, देखते रहे लोग, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

# कानपुर : 6 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तंत्र-मंत्र के लिए निकाल लिए दोनों फेफड़े

# यूपी : आंखें निकालकर तालाब में फेंके दो दलित बहनों के शव, परिवार को रेप के बाद हत्या का शक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com