ISIS के संदिग्ध आतंकी बेटे के पिता बोले- मन्नतों के बाद पैदा हुआ था यूसुफ, खाक में मिला दी बाप-दादाओं की कमाई इज्जत

By: Pinki Mon, 24 Aug 2020 09:36:49

ISIS के संदिग्ध आतंकी बेटे के पिता बोले- मन्नतों के बाद पैदा हुआ था यूसुफ, खाक में मिला दी बाप-दादाओं की कमाई इज्जत

दिल्ली से गिरफ्तार यूपी के बलरामपुर निवासी ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद ने कहा कि अबू यूसुफ उर्फ़ मुस्तकीम बहुत मन्नतों के बाद पैदा हुआ था। आठ-भाई बहनों में बड़े अबू से पहले कफील को दो बेटियां हई थीं, लेकिन जन्म के बाद ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद काफी मन्नतों के बाद वह पैदा हुआ। लेकिन बाप-दादाओं की कमाई इज्जत को उसने ख़ाक में मिला दिया। पिता ने बताया कि अबू यूसुफ़ उर्फ मुस्तकीम आठ भाई बहनों में सबसे बड़ा है। अबू यूसुफ़ के दो भाई सऊदी अरब में ड्राइवर का काम करते हैं। सबसे छोटा भाई बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। मुस्तकीम की चार बहनें हैं जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है और सबसे छोटी 11वीं में पढ़ती है। 2011 में मुस्तकीम की पास के गांव में रहने वाली आयशा से शादी हुई, आयशा भी आठवीं कक्षा तक पढ़ी है। मुस्तकीम के चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी सारा उसके बाद साफ़िया फिर इब्राहिम और सबसे छोटा यूसुफ़।

मुस्तकीम के पिता कफ़ील ने बताया कि उनकी पहली दो संतानें लड़कियां थी जो जन्म से ही विकलांग थी और कुछ महीनों बाद चल बसीं। उसके बाद बड़ी मन्नतों के बाद मुस्तकीम पैदा हुआ था। पिता के मुताबिक वो मुस्तकीम को ख़ूब पढ़ाना-लिखाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने मुस्तकीम को अपने भाई वसीम के पास भेजा जो बहराइच में पुलिस में सिपाही थे। जहां मुस्तकीम ने सातवीं तक पढ़ाई की। वसीम का ट्रांसफर लखनऊ हुआ तो मुस्तकीम को भी अपने साथ ले गए। लखनऊ में मुस्तकीम ने नवीं तक पढ़ाई की। दो बार फेल होने के बाद पिता ने पढ़ाई छुड़ा दी।

uttar pradesh,balrampur,abu yusuf,news,isis,uttar pradesh news ,उत्तर प्रदेश,बलरामपुर निवासी ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ

आतंकी के घर मिला तबाही का सामान

बता दे, शनिवार को दिल्ली के धौलाकुआं से गिरफ्तार आईएसआईएस (ISIS) के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ उर्फ़ मुस्तकीम की निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम ने बलरामपुर से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस को यूसुफ के घर से आईएस का झंडा, ऐम्पीयर मीटर, भारी मात्रा में बारूद, स्टील बॉल समेत कई ऐसे सामान मिले हैं जिन्हें विस्फोटक बनाने में प्रयोग किया जाता है। आत्मघाती हमले के लिए शरीर में विस्फोटक को बांधने वाली बेल्ट भी मिली है। इस बेल्ट को बांधकर आतंकी यूसुफ फिदायीन हमला करना चाहता था। शनिवार को छानबीन के दौरान यूसुफ के घर से विस्फोटक व आपत्तिजनक साहित्य बरामद हुए थे। उसकी निशानदेही पर उसके घर के बगल स्थित तालाब से मानव बम में प्रयुक्त होने वाली दो जैकेट मिली थी।

ये भी पढ़े :

# यूपी में आतंकी के घर मिला तबाही का सामान, दो मानव बम जैकेट और डेटोनेटर बरामद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com