कश्मीर जाने का नाम भी लिया तो हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लेंगे : असदुद्दीन ओवैसी

By: Pinki Mon, 13 Jan 2020 10:09:02

कश्मीर जाने का नाम भी लिया तो हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लेंगे : असदुद्दीन ओवैसी

कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के केंद्र के फैसले की आलोचना करने वाले AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार को कहा कि अगर उन्होंने कश्मीर जाने का नाम भी लिया तो उन्हें हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। असदुद्दीन ओवैसी ने यह बात शनिवार को तेलंगाना में होने वाले शहरी निकाय चुनावों के मद्देनजर नारायणपेट जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कही। ओवैसी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करना केंद्र की दूसरी सबसे बड़ी गलती है। उसकी पहली गलती जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला की गिरफ्तारी थी। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटे 5-6 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इंटरनेट सेवा बाधित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी-बड़ी बातें की हैं और कहा है कि वहां विकास होगा, जैसे कि पहले कश्मीर में कुछ नहीं हो रहा था।

विदेशी राजदूतों की हालिया जम्मू-कश्मीर यात्रा को लेकर ओवैसी ने कहा 'मोदी सरकार विदेशी राजदूतों को कश्मीर लेकर गई और कश्मीर की शांति उन्हें दिखाई, लेकिन अगर मैं कह दूं कि मुझे कश्मीर जाना है तो सीआईएसएफ वाले मुझे हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लेंगे। मैंने भारतीय संविधान की शपथ ली है, लेकिन मैं वहां नहीं जा सकता, पर अमेरिका और अन्य देशों के विदेशी राजदूत वहां जा सकते हैं।'

गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि 'धार्मिक आधार' पर दी गई नागरिकता संविधान के विपरीत है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com