कांग्रेस-केजरीवाल पर बरसे अमित शाह, कहा - CAA पर गुमराह कर दंगा कराया

By: Pinki Sun, 05 Jan 2020 3:57:51

कांग्रेस-केजरीवाल पर बरसे अमित शाह, कहा - CAA पर गुमराह कर दंगा कराया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के किले को ढहाने में बीजेपी जोरशोर से जुट गई है। इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस और केजरीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सीएए (CAA) के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का काम किया है। नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली में हुए प्रदर्शनों के लिए शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर जनता को गुमराह करने का काम किया गया। कांग्रेस पार्टी के राहुल बाबा और प्रियंका वाड्रा ने सीएए पर जनता को गुमराह कर दंगे कराने का काम किया है। 1984 में सिखों का नरसंहार हुआ। कई सिख भाई-बहनों का कत्लेआम कर दिया। कांग्रेस की सरकारें उनके घावों पर मरहम नहीं लगाती थी। मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और जो दोषी थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया।

केजरीवाल सरकार पर बरसे अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार पर भी जमकर जुबानी तंज चलाए। उन्होंने कहा, 'केजरीवाल जी ने दिल्ली के लिए क्या किया जरा बताइए। आपने कहा था कि 20 कॉलेज बनाएंगे, ये कॉलेज कहां गए पता नहीं। 5000 से ज्यादा स्कूल बनाने का वादा किया था, मैं चश्मा चढ़ा के देख रहा हूं कि कहां स्कूल बने, पर कहीं नहीं दिखता।'

अमित शाह ने कच्ची कॉलोनियों को लेकर केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अभी तक सभी राजनीतिक पार्टियां दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्की करने को लेकर राजनीति करते रहे, बहानेबाजी करते थे। लेकिन मोदी सरकार ने एक ही झटके में सारी अनधिकृत कॉलोनियों को पक्की कर दिया। केजरीवाल ने दिल्ली में पीएम आवास योजना के तहत काम नहीं होने दिया, आयुष्मान भारत योजना भी लागू नहीं करने दिया।'

बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मोहल्ला सभा करने और घर-घर पहुंचने की अपील की। शाह ने कहा, 'आज का यह दृश्य बता रहा है कि फरवरी के अंत में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है। मैं मीडिया के मित्रों से कहना चाहता हूं कि ये जनता नहीं है, इतनी बड़ी संख्या में ये बूथ के चुनिंदा कार्यकर्ता हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास मौका है कि दिल्ली के घर-घर में जाकर हमारी नीतियां जनता तक पहुंचाएं। बीजेपी को चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, बल्कि घर-घर जाकर लड़ना है। मोहल्ला मीटिंग करके लड़ना है। इस मोहल्ला मीटिंग की शुरुआत मैं ही करने जा रहा हूं।'

अमित शाह ने कहा मोदी जी नागरिकता संशोधन कानून लाए तो कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने इसका भी विरोध किया। मोदी जी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं। विपक्षी कहते है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते। केजरीवाल, राहुल-सोनिया गांधी जी आंख खोलकर देख लो, बीते दिनों ही ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हमला करके सिख भाइयों को आतंकित करने का काम पाकिस्तान ने किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com