डोनाल्ड ट्रंप ने कहा - मैं नोबेल पुरस्कार का हकदार हूं, कासिम सुलेमानी को मारकर अमेरिकी नागरिकों के साथ न्याय किया

By: Pinki Fri, 10 Jan 2020 4:05:33

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा - मैं नोबेल पुरस्कार  का हकदार हूं, कासिम सुलेमानी को मारकर अमेरिकी नागरिकों के साथ न्याय किया

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 2020 की चुनावी रैली में कहा कि मैं नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) का हकदार हूं। ट्रंप ने कहा कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के लिए ड्रोन हमले का आदेश देकर 'अमेरिकी नागरिकों के साथ न्याय' किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने एक देश को बचाया, और मैंने सुना कि देश के प्रमुख को देश को बचाने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिला है।'

जबकि डेमोक्रेटिक नेताओं ने डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर सवाल उठाए और कहा कि बिना किसी विचार के यह कदम उठाया गया है। विपक्ष ने सदन में एक प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को ईरान के खिलाफ आगे की सैन्य कार्रवाई करने के पहले कांग्रेस से सलाह लेनी चाहिए थी। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कभी नोबेल पुरस्कार नहीं जीता है। 2019 के नोबेल पुरस्कार विजेता, इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह खुद भी इस सम्मान के हकदार हैं।

पिछले हफ्ते कासिम सुलेमानी की हत्या ने अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने पड़ोसी इराक में अमेरिका के दो सैन्य अड्डों पर कई मिसाइलें दागीं। जहां पर सैकड़ों अमेरिकी सैनिक थे। इस हमले में अमेरिका या इराकी सैनिकों के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रंप ने कहा, 'उनके पास ईरान के खिलाफ आगे की सैन्य कार्रवाई करने की अभी कोई योजना नहीं है इसके बजाय वह इस्लामी गणराज्य के खिलाफ और कठोर प्रतिबंधों को लागू करेंगे।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com