Amazon Great Indian Festival Sale, Samsung के फोन पर मिल रहा है 30,000 रुपये तक का बम्पर डिस्काउंट, कही मौका छुट न जाये

By: Pinki Wed, 10 Oct 2018 2:09:16

Amazon Great Indian Festival Sale, Samsung के फोन पर मिल रहा है 30,000 रुपये तक का बम्पर डिस्काउंट, कही मौका छुट न जाये

Amazon great indian festival sale की शुरुआत हो चुकी है। 10-15 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल में कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर दे रही हैं। इस सेल को ध्यान में रखते हुए सैमसंग इंडिया ने अमेज़न के साथ पार्टनरशिप की है।

सैमसंग के Galaxy Note 8 पर 30,700 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में ग्राहक 74,690 रुपये के इस फोन को मात्र 43,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI जैसे कई और ऑफर्स भी मिलेंगे।

amazon great indian festival sale,amazon,samsung sale ,अमेज़न,सैमसंग

इस सेल में Samsung Galaxy A8+ ग्राहकों को 23,990 रुपये में मिलेगा। इस फोन को जनवरी में 32,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन को भी नो-कॉस्ट EMI जैसे कई और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।

amazon great indian festival sale,amazon,samsung sale ,अमेज़न,सैमसंग

सैमसंग द्वारा इस साल लॉन्च किए गए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 भी 19,600 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिलेगा।

Galaxy S9 का 64GB वेरिएंट जिसकी कीमत 57,900 रुपये है इसे ग्राहक 42,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसी तरह 128GB वेरिएंट को ग्राहक 61,900 रुपये की जगह 44,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

साथ ही इस स्मार्टफोन का 256GB वेरिएंट जिसकी कीमत 65,900 रुपये है इसे 48,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

amazon great indian festival sale,amazon,samsung sale ,अमेज़न,सैमसंग

इसके अलावा Galaxy On7 Prime के 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वाले मॉडल को सेल के दौरान 14,990 रुपये की जगह 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसी तरह Galaxy On7 11,190 रुपये की जगह 6,790 रुपये में बिक रहा है

Galaxy On5 Pro की बात करें तो इसे आप 9,190 रुपये की जगह 5,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर आप 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com