देखा जाता हैं कि कई बार निर्माणाधीन क्षेत्र में हादसे की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसा ही एक हादसा श्रीगंगानगर क्षेत्र में देखने को मिला जहां जिले में सूरतगढ़ तहसील के सरदारपुरा खर्था के पास उबड़खाबड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क से गुजर रही जीप पलटकर 20 फीट नीचे एक्सकैवेटर मशीन पर गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। वहीं, जीप के पलटने के दौरान एक बच्चा उछलकर दूर जा गिर गया। जिससे उसकी जान बच गई।
जानकारी के मुताबिक सरदार खर्था के पास भारतमाला सड़क का कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन सड़क से निकलते वक्त एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और लगभग 20 फिट नीचे वहां मिट्टी हटा रही एक्सकैवेटर मशीन पर जा गिरी। इससे जीप में सवार 5 लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक पुरुष और महिला गम्भीर रूप से घायल हो गए। आस-पास काम करने वाले लोगों ने घायलों को रावतसर के अस्पताल पहुंचाया। जहां एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। एक महिला की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
बच्चा उछल कर दूर जा गिरा, बची जान
जीप में सवार पांच में तीन लोगों की मौत हो गई। एक बच्चा दुर्घटना के समय उछलकर जीप से दूर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई वह स्वस्थ है। जीप में सवार लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस सभी के बार में पता लगा रही है।