दिल्ली में 24 घंटे में बढ़े 91 मामले, हालात चिंताजनक: केजरीवाल

By: Pinki Fri, 03 Apr 2020 6:10:38

दिल्ली में 24 घंटे में बढ़े 91 मामले, हालात चिंताजनक: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के 384 मरीज हैं। कल तक ये 293 थे। 24 घण्टे में कोरोना के 91 मरीज बढ़ गए हैं। ये काफी चिंताजनक लगता है। सीएम ने कहा कि 384 में से 58 मरीज विदेश यात्रा वाले हैं। इनमें से बहुत से दिल्ली के भी नहीं हैं। 259 वो हैं जो मरकज में पहुंचे थे।

लखनऊ का सदर बाजार इलाका सील

लखनऊ के सदर बाजार इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां पर किसी के भी आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। तबलीगी जमात के मरकज में पहुंचे लोग सदर बाजार की मस्जिद में रुके थे। कोरोना के संक्रमण की आशंका के चलते पूरे इलाके को सील किया गया है। लाउडस्पीकर से लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है। कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन के बीच राजधानी का एक इलाका सील किया गया। बता दे, उत्तर प्रदेश में आज 44 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही यहां संक्रमित मरीजों की गिनती 172 तक पहुंच गई है। वहीं दो लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है।

UP में 15 अप्रैल के बाद खुल सकता है लॉकडाउन!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा कि अगर 15 अप्रैल से लॉकडाउन (Lockdown) खुलता है, तो हालात बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे। ऐसे में जो जहां फंसा होगा, वहां से आने का प्रयास करेगा। इन हालातों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा। इसके लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करें। स्कूल, कॉलेज, अलग-अलग तरह के बाजार और मॉल कब और कैसे खुलेंगे, मुख्यमंत्री ने इसकी कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com