प्रदेश में त्यौहारी सीजन के दौरान शुद्ध के लिए युद्ध अभियान किया जा रहा हैं और लगातार कारवाई करते हुए मिलावटी सामान जब्त किया जा रहा है। इस कड़ी में कारवाई करते हुए राजधानी में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने गुरुवार अलसुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 800 किलो नकली पनीर पकड़ा। यह पनीर एक पिकअप में ड्रमों में भरा हुआ था। जिसे जब्त कर लिया।
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि कमिश्नरेट की स्पेशल यूनिट टीम को सूचना मिली थी कि अलवर से एक पिकअप में भरकर नकली मावा जयपुर में सप्लाई होने के लिए आ रहा है। यह भी जानकारी मिली कि यहां मालवीय नगर इलाके में बाजार में स्थानीय व्यापारियों को यह पनीर की खेप पहुंचाई जाएगी।
तब पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीछा कर पिकअप को रास्ते में ही पकड़ लिया। इसमें 800 नकली मावा भरा हुआ था। जिसे जब्त कर पुलिस ने फूड विभाग की टीम को सूचना दी। एडिशनल डीसीपी के अनुसार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। यह मावा कहां सप्लाई होना था और अलवर में कहां से लाया गया था।