7वें वेतन आयोग : 58 लाख से अधिक पेंशनरों की इस परेशानी का मोदी सरकार ने निकाला समाधान, लिया ये फैसला

By: Pinki Mon, 27 Jan 2020 6:38:23

7वें वेतन आयोग : 58 लाख से अधिक पेंशनरों  की इस परेशानी का मोदी सरकार ने निकाला समाधान, लिया ये फैसला

58 लाख से अधिक पेंशनरों को मोदी सरकार ने 2020 में सबसे बड़ा तोहफा दिया है। पेंशनरों के ईज ऑफ लिविंग के लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत सरकार ने सभी पेंशन अकाउंट ऑफिस और पेंशन जारी करने वाले बैंकों को आदेश दिया है कि वे पेंशनरों से उनके घर पर जाकर लाइफ सर्टिफिकेट इकट्ठा करें। इसके लिए कॉल सेंटर या मोबाइल ऐप की भी मदद ली जा सकती है।

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की तर्ज पर पेंशनरों के लिए ईज ऑफ लिविंग मुहिम शुरू की है। पेंशनरों के लिए सबसे तंग करने वाला प्रोसेस Life Certificate जमा करना हुआ करता था, जिसे मोदी सरकार ने काफी आसान बना दिया है। अब Door Step Life Certificate प्रोसेस से पेंशनरों के लिए सर्टिफिकेट जमा करना बेहद आसान हो जाएगा।

क्‍यों पड़ी इसकी जरूरत?

दरअसल, सरकार को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि पेंशनर बैंक में अपना Life Certificate जमा करने आते हैं लेकिन बैंक उसे पेंशन दफ्तर में फॉरवर्ड नहीं करते। इससे पेंशनर की पेंशन रुक जाती थी। फिर उसे पेंशन विभाग के चक्‍कर काटने पड़ते थे। ऐसे पेंशनरों की तादाद लाखों में थी। इसके लिए RBI और फाइनेंस मिनिस्‍ट्री ने समय-समय पर सर्कुलर जारी कर बैंकों और Pension विभाग को खबरदार किया था। अब घर से Life Certificate जमा करने का प्रोसेस शुरू होने से पेंशनरों की यह दिक्‍कत खत्‍म हो जाएगी। उनकी पेंशन नहीं रुकेगी।

मोदी सरकार ने Ease of Living के तहत बैंकों से यह भी कहा गया है कि उन्‍हें हर साल 1 दिसंबर को ऐसे पेंशनरों की लिस्‍ट तैयार करनी होगी जो 30 नवंबर तक Life Certificate नहीं दे पाए हैं। इसके बाद उन छूटे हुए Pensioner को SMS/Email से Certificate देने के लिए कहना होगा ताकि उनकी पेंशन न रुके। बैंक उनके घर पर किसी बैंक कर्मचारी को भेजकर भी सर्टिफिकेट (Certificate) ले सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com