इन 5 दिग्गज खिलाडियों का 2019 वर्ल्डकप में खेल पाना नामुमकिन

By: Ankur Thu, 31 May 2018 3:01:19

इन 5 दिग्गज खिलाडियों का 2019 वर्ल्डकप में खेल पाना नामुमकिन

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई ने अपना विजयी खिताब जीत लिया है और इसी के साथ अब बात की जाने लगी हैं 2019 में होने वाले वर्ल्डकप की। क्योंकि वर्ल्डकप के लिए तैयारी अभी से शुरू करनी होगी तभी खिताब को जीतने की आशा दिखाई जा सकती हैं। इस आईपीएल का प्रदर्शन देखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे खिलाडियों के बारे में जो भारतीय टीम के दिग्गज खिलाडी है लेकिन उन्हें वर्ल्डकप में खेलने के लिए जगह मिल पाना लगभग नामुमकिन हैं। तो चलिए जानते हैं उन खिलाडियों के बारे में जिनके 2019 वर्ल्डकप खेलने पर संकट के बादल गहरा रहे हैं।

cricket players who might not play in 2019,cricket players,cricket,cricket news ,अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी,क्रिकेट

* अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे बेशक एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और लगातार यह खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी करता हुआ नजर आता है लेकिन जिस तरीके से वनडे इंडियन क्रिकेट टीम से अजिंक्य रहाणे को बाहर किया गया है तो उसके बाद यह उम्मीद करना कि रहाणे को विश्व कप 2019 में जगह मिल पाएगी यह एक गलत सपना होगा। आपको बता दें कि रहाणे की जगह कई दूसरे खिलाड़ी जो आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं उनको जगह देते हुए विराट कोहली नजर आएंगे और अजिंक्य रहाणे की जगह लोकेश राहुल अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी अपनी पोजीशन साबित करते हुए नजर आ रहे हैं।

cricket players who might not play in 2019,cricket players,cricket,cricket news ,अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी,क्रिकेट

* रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन आईपीएल 2018 में भी काफी खराब रहा है। इंडिया में ही रविचंद्र अश्विन विकेट लेते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। जहां एक तरफ अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को अश्विन सेमीफाइनल तक जगह नहीं दिला पाए हैं तो उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। रविचंद्र अश्विन का 2019 विश्वकप से बाहर होना लगभग ।

cricket players who might not play in 2019,cricket players,cricket,cricket news ,अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी,क्रिकेट

* रविन्द्र जडेजा

एक समय इन्डियन क्रिकेट टीम के मुख्य स्पिनर रहे रविंद्र जडेजा भी 2019 के विश्वकप से बाहर होते हुए दिख रहे हैं। जडेजा का प्रदर्शन आईपीएल 2018 के अंदर बिल्कुल भी अच्छा नहीं बोल सकता है। जडेजा के अंदर अब वह बात नहीं रही है जो कभी हुआ करती थी इसलिए जडेजा का भी 2019 विश्वकप खेलना अब एक सपना ही नजर आ रहा है।

cricket players who might not play in 2019,cricket players,cricket,cricket news ,अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी,क्रिकेट

* मनीष पांडे

मनीष पांडे एक ऐसा नाम है जो कुछ समय पहले तक इंडियन क्रिकेट टीम के लिए मध्यक्रम में एक बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो रहे थे लेकिन अब आईपीएल फॉर्म को देखने के बाद ऐसा लगने लगा है कि शायद ही मनीष पांडे को 2019 के विश्वकप में जगह मिल पाए। मनीष पांडे भी जल्दी ही आपको पूरी तरीके से बाहर होते हुए नजर आने वाले हैं।

cricket players who might not play in 2019,cricket players,cricket,cricket news ,अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी,क्रिकेट

* मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन क्रिकेट टीम के साथ थे लेकिन अब विश्वकप 2019 के लिए वह टीम में शायद ही रहने वाले हैं। मोहम्मद शमी का टीम से बाहर होना काफी दुखद होगा लेकिन उनके अपने निजी और घरेलू झगड़ों की वजह से उनका करियर खत्म होता हुआ नजर आ रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com