जयपुर : पकड़े गए राहगीरों से लूटपाट करने वाले पांच बदमाश, बरामद किए 33 महंगे मोबाइल

By: Ankur Sat, 06 Feb 2021 2:16:17

जयपुर : पकड़े गए राहगीरों से लूटपाट करने वाले पांच बदमाश, बरामद किए 33 महंगे मोबाइल

शहर में राहगीरों से मोबाइल फोन लूटने, वाहन चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसीपी नीलकमल मीणा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ताराचन्द शर्मा को रात 11:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयपुर में अकरम एवं विमल गैंग चोरी के माल मुस्तफा व उसके साथियों को बेचने के लिए सेक्टर- 2 जवाहर नगर के आस पास पार्क में मिल रहे हैं। तब जवाहर नगर थानाप्रभारी अरुण पूनियां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंग को पकड़ा।

अपराध जगत में अकरम और विमल गैंग के नाम से चर्चित इस गैंग के कब्जे से पुलिस ने 33 महंगे मोबाइल फोन, एक चुराई गई बाइक, चाकू और 7600 रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों से कई अन्य बड़ी वारदातें खुलने की संभावना है। मोतीडूंगरी इलाके में चुराई गई मोटरसाइकिल पर मोबाइल फोन लूटपाट की वारदात करते है। सब इंस्पेक्टर ताराचंद, हेडकांस्टेबल सुरज्ञान, डीसीपी पूर्व ऑफिस में सायबर सेल के प्रभारी हेडकांस्टेबल प्रधुमन शर्मा, कांस्टेबल शंकरलाल ने अहम भूमिका निभाई थी।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इसरार अहमद उर्फ ईशान (24) खोहनागोरियान जयपुर, दूसरा आरोपी विमल कुमार शर्मा उर्फ बंटी (25) निवासी बसेड़ी जिला धौलपुर, तीसरा आरोपी मोहम्मद अकरम (19) निवासी फकीरों का टीबा नाहरगढ़ जयपुर, चौथा आरोपी विजय सोनी उर्फ चोटी (19) निवासी नाहरगढ़ रोड़ चांदपोल बाजार जयपुर है और पांचवां आरोपी मुश्तफा खान (23) निवासी फिरोजपुर झिरका जिला मेवात (हरियाणा) है। मुश्तफा नटाटा रोड, आमेर में रहता है।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : बारिश ने बढ़ाया सर्दी का आलम, दिन और रात के तापमान में भारी कमी

# जयपुर : बर्ड फ्लू के बाद अब 8 फरवरी से फिर खुलेंगे चिड़ियाघर, पर्यटकों के लिए खुशखबरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com