नागौर : हेलमेट नहीं लगाना पड़ा भारी, तेज रफ़्तार बाइकों में हुई भीषण भिडंत, 3 की मौत और 2 घायल

By: Ankur Mon, 14 Dec 2020 3:32:34

नागौर : हेलमेट नहीं लगाना पड़ा भारी, तेज रफ़्तार बाइकों में हुई भीषण भिडंत, 3 की मौत और 2 घायल

बाइक की सवारी करने वालों को हेलमेट पहनने की सलाह दी जाती हैं ताकि हादसा हो तो गहरी चोट ना आए। नागौर जिले के खींवसर में बीती रात तेज रफ़्तार बाइकों में भीषण भिडंत देखने को मिली जिसमें किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था। परिमाण स्वरुप 3 की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हैं। राहगीरों ने वहां से गुजर रही कैम्पर गाड़ी से सभी को हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। हादसा नागौर के ​​​​​​कांटिया में पांचला सिद्धा रोड पर हुड्डों की नागौर जिले के खींवसर में बीती रात तेज रफ़्तार बाइकों में भीषण भिडंत देखने को मिली जिसमें किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था। परिमाण स्वरुप 3 की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हैं।ढाणियों के पास हुआ।

हादसे की वजह दोनों बाइक की तेज रफ्तार को माना जा रहा है। दोनों बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही आसुराम नायक (27), कैलाश (18) और श्रवण मेघवाल (20) की मौत हो गई। वहीं गणेश नायक (13) और गुलाब नायक (25) की हालत गंभीर है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक की स्पीड बहुत तेज थी। इसके अलावा, दोनों बाइक में सवार पांचों युवकों ने हेलमेट भी नहीं पहने हुए थे। ऐसे में आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों के सिर पर गहरी चोट लगी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# UP: पेड़ से टकराई जीप, शादी से लौट रहे 5 लोगों की मौत

# कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की किसानों को दो टूक- कानून रद्द नहीं होगा कुछ जोड़ना हो तो बताएं

# कोटा : मामूली विवाद पर युवक ने तानी दंपती पर रिवाल्वर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

# जोधपुर : मधुमक्खियों ने किया अस्पताल पर हमला, 2 डॉक्टरों समेत 14 को बनाया शिकार

# 1 जनवरी 2021 से बदल जाएगा चेक से पेमेंट करने का नियम, आपको जानना बेहद जरुरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com