22 लाख की ठगी का मामला, केंद्रीय मंत्री के नाम पर दिया गया नौकरी दिलाने का झांसा

By: Ankur Fri, 07 Aug 2020 12:03:42

22 लाख की ठगी का मामला, केंद्रीय मंत्री के नाम पर दिया गया नौकरी दिलाने का झांसा

वर्तमान समय में जालसाजी और ठगी के मामले बढ़ने लगे हैं और इसके लिए ठग कई अलग-अलग तरीके आजमाने लगे हैं। ऐसा ही एक ठगी का मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी से हैं जहां ठग ने केंद्रीय मंत्री के नाम पर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झासा दिया और उनसे 22 लाख रुपे ऐंठ लिए। नौकरी न मिलने पर बेरोजगारों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें फ्रॉड चेक थमा दिए। मंडी, कुल्लू, सोलन और हरियाणा के युवकों ने आरोपी के खाते में ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कर दिए। एक युवक ने इसकी शिकायत बीएसएल थाना सुंदरनगर में की है।

पुलिस के अनुसार मंडी के करसोग के निहरी क्षेत्र के कमांद गांव के जितेंद्र कुमार ने शिकायत दी कि करसोग के आरोपी मोहन लाल ने बीते वर्ष अक्तूबर में उन्हें केंद्रीय मंत्री का नजदीकी बताकर वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए, लेकिन न उन्हें नौकरी मिली और न वापस पैसे दिए। जब पैसे लौटाने को कहते हैं तो वह जान से मारने की धमकी देता है।

सुंदरनगर डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता ने बीते 9 अक्टूबर को हिमाचल ग्रामीण बैंक रोहांडा से आरोपी के पीएनबी करसोग के खाते में नेफ्ट और पेटीएम से अलग-अलग तारीख को पैसे डाले और 12 लाख कैश दिए। इस प्रकार उन्होंने 14।70 लाख रुपये दिए हैं। वहीं आशीष निवासी जींद, हरियाणा (कैशियर हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा रोहांडा), महेंद्र कुमार निवासी मांहूनाग और करताप सिंह निवासी द्रंग (मंडी), शेर सिंह निवासी निरमंड (कुल्लू), सीता राम और मदन लाल निवासी कसौली (सोलन) से भी 7।20 लाख रुपये ऐंठे हैं। शिकायतकर्ता ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि अपनी जमीन गिरवी रखकर उसने पैसे दिए हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :

# सुशांत को दवाओं की ओवरडोज देती थी रिया : बिहार पुलिस

# सुशांत सिंह राजपूत केस / पहले की CBI जांच की मांग अब रिया चक्रवर्ती ने कहा - ये इलिगल और फेडरलिज्म के खिलाफ

# देश में बढ़ता कोरोना संकट, 20 लाख का आंकड़ा पार, राहुल का ट्वीट- गायब है मोदी सरकार

# सुशांत सिंह केस / आज ED के सामने पेश नहीं होंगी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती

# सुशांत सिंह आत्महत्या केस में CBI ने रिया समेत 6 के खिलाफ दर्ज किया केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com