जयपुर में नहीं दौड़ सकेंगी नए साल से ये गाडियां, लगेगा 5 हजार रुपए का जुर्माना

By: Ankur Sat, 19 Dec 2020 11:01:24

जयपुर में नहीं दौड़ सकेंगी नए साल से ये गाडियां, लगेगा 5 हजार रुपए का जुर्माना

बीते दिन राजधानी जयपुर में कॉमर्शियल वाहनों को लेकर एक फैसला लिया गया हैं जिसके अनुसार नए साल से 2005 के मॉडल की गाड़ियां नहीं चला सकेंगे। जयपुर में इस तरह के वाहनों की संख्या लगभग 1.72 लाख हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की ओर से जारी आदेशों की पालना में जयपुर के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (RTO) ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। हालांकि, इन पुराने वाहनों को जयपुर शहर की सीमा से बाहर चलाने के लिए एनओसी मिल जाएगी।

संभागीय मुख्यालयों में नहीं चल सकेंगे वाहन

RTO में कार्यरत एक अधिकारी ने बताया कि 2005 मॉडल के तमाम कॉमर्शियल वाहनों के जयपुर शहरी सीमा में चलने पर रोक रहेगी। NGT ने 2005 से पुराने मॉडल के इन वाहनों का संचालन सभी संभागीय मुख्यालयों वाले जिलों की शहरी सीमा में रोक लगा रखी हैं। इसी के तहत जयपुर शहर में इन वाहनों का एक जनवरी 2021 से संचालन अवैध माना जाएगा। यदि कोई व्यक्ति इस मॉडल के वाहन को चलाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ 5 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।

दूसरे क्षेत्रों के लिए 31 तक जारी करेंगे NOC

RTO अधिकारी ने बताया कि ऐसे वाहनों के मालिक 31 दिसंबर तक अपने वाहनों के लिए जयपुर परिवहन कार्यालय से एनओसी ले सकते हैं, ताकि वे दूसरे छोटे शहरों या जयपुर की शहरी सीमा से बाहर वाहन संचालन कर सकें। NOC लेने के बाद वह वाहन चालक दूसरे जिलों में वाहन संचालन के लिए वाहनों का वहां पंजीयन करवा सकेंगे।

ये भी पढ़े :

# भारत में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ के पार, 95% से ज्यादा रिकवर रेट

# धनबाद: अचानक धरती फटी और जिंदा समा गई महिला, निकलने लगा जहरीला धुआं

# Corona Vaccine लेने के कुछ मिनटों बाद ही बेहोश हो गई नर्स, वीडियो हुआ वायरल

# कोटा : बदमाशों की करतूत से दहशत में परिवार, रात के अंधेरे में किया सरिए से हमला

# जयपुर में शुरू हुआ स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, 100 लोगों को लगी पहली डोज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com