मोदी सरकार इस स्वदेशी ATM कार्ड पर देती है 2 लाख का मुफ्त एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, फ्री में दे रहे हैं बैंक

By: Pinki Fri, 21 Dec 2018 08:03:18

मोदी सरकार इस स्वदेशी ATM कार्ड पर देती है 2 लाख का मुफ्त एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, फ्री में दे रहे हैं बैंक

रुपे कार्ड भारत का स्वदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित एटीएम कार्ड है। इसे वीजा व मास्टर कार्ड की तरह प्रयोग किया जाता है। अभी देश में भुगतान के लिए वीजा व मास्टर कार्ड के डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड प्रचलन में हैं। ये कार्ड विदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित है। रुपे कार्ड को अप्रैल 2011 में विकसित गया था। इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने विकसित किया है।

वही आज हम आपको इस कार्ड से जुड़ी एक खूबी के बारे में बताने जा रहे है। आपका रुपे (RuPay) कार्ड सिर्फ एटीएम मशीन से पैसे निकलवाने के लिए नहीं है बल्कि इस कार्ड पर आपको 2 लाख रुपये का फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी मिलता है।

रुपे कार्ड धारक की एक्सीडेंट से मृत्यु होने या स्थायी विकलांग होने पर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया जाता है। इस पॉलिसी के तहत रुपे क्लासिक कॉर्ड होल्डर्स को 1 लाख रुपए के इंश्योरेंस कवर के हकदार हैं जबकि प्लैटिनम कार्ड होल्डर्स को 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर मिलता है। यह एक्‍सीडेंटल इंश्योरेंस है।

यानी कि अगर एक्‍सीडेंट की वजह से आपकी मौत हो जाती है या आपके शरीर के अंग काम नहीं कर रहे हैं तो आपको 1 से 2 लाख रुपए मिल जाएंगे।

नॉर्मल डेथ की स्थिति में इस पॉलिसी का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसी सुविधाएं किसी भी इंटरनैशनल कार्ड योजना के पास नहीं है। बैंक अकाउंट खुलवाने पर यह कार्ड फ्री में देते हैं।

rupay card,accidental insurance,insurance,bank ,रुपे कार्ड,फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस

रुपे कार्ड 15 तरह के कार्ड जारी करता है, जिसमें तीन क्रेडिट कार्ड, छह डेबिट कार्ड, एक ग्लोबल कार्ड, चार प्रीपेड कार्ड और एक कांटेक्टलेस कार्ड शामिल है। आवेदन करने के लिए रुपे की वेबसाइट पर जाएं और आवेदन फॉर्म में अपना पर्सनल डिटेल डालें। आप किस तरह का रुपे कार्ड चाहते हैं और किस बैंक से चाहते हैं इसका चयन करें। हालांकि, इसके लिए आपके पास उस बैंक में एक बचत खाता होना चाहिए। फिर 'सबमिट करें' पर क्लिक करें, इसके बाद आपने रुपे कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com