बच्चों से अक्सर गलतियां हो जाती हैं जिसके चलते उन्हें घरवालों से डांट भी पड़ती रहती हैं। लेकिन ये डांट कहीं उनका डर नहीं बन जाए। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर में जहां एक बच्ची पड़ोस की दुकान से दूध खरीदने गई थी लेकिन दूध नहीं मिला तो वह घरवालों के डर से कई घंटों बाथरूम में छुपी रही। लापता हुई दस साल की बच्ची को पुलिस टीम ने तीन घंटे में ढूंढ निकाला। इससे पहले बच्ची के लापता होने का पता चलने पर मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। पुलिस को भी बच्ची के लापता होने की सूचना दी गई।
एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी मोहम्मद नौशाद ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनकी बच्ची दस साल की तरन्नुम उर्फ तनु सुबह 11 बजे घर के सामने बच्चों के साथ खेलते-खेलते कहीं निकल गई थी। तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। मामला सामने आने पर देवनगर थानाधिकारी सोमकरण को प्रतापनगर थाना टीम के साथ तलाश करने के निर्देश दिए गए।
इस पर टीम ने घटनास्थल पर पहुंच सर्च अभियान शुरू किया। आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पूछताछ करने पर पता चला कि दिन में गुमशुदा तरन्नुम उर्फ तनु दूध लेने आई थी, लेकिन दूध नहीं होने से आधा घंटा तक दुकान के बाहर बैठी थी। बाद में कहां गई पता नहीं चला।
इतने में दुकान के पास ही बाथरूम का दरवाजा हिलने पर उसे खटखटाया तो उसमें से गुमशुदा तरन्नुम निकली। फिर उसके माता-पिता के सामने उससे बात की तो बताया कि दूध नहीं मिलने के कारण घरवालों के डर से बाथरूम में छुप गई थी। फिर बच्ची को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया।