राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। यहां के सादलखेड़ा में रात करीब साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार तूफान वाहन कंटेनर में घुस गया।
Rajasthan: 10 dead after two vehicles collided with each other in Chittorgarh. Injured have been shifted to hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) December 12, 2020
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रतलाम के ताल के रहने वाले शंकरलाल के बेटे शिवनारायण और बेटी हवाकुंवर की शादी 7 दिसंबर को हुई थी। इसके अलावा गांव के ही सत्यनारायण मालवीय की शादी 11 दिसंबर को हुई थी। तीनों जोड़े परिवार समेत शनिवार को दर्शन के लिए श्री सांवलिया सेठ के मंदिर गए थे। लौटते समय गाड़ी बेकाबू होकर कंटेनर में घुस गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक एक्सीडेंट की खबर मिलते ही चित्तौड़गढ़ एसपी दीपक भार्गव मौके पर पहुंच गए हैं।