आखिर सेक्स की उपयुक्त समय सीमा क्या रहनी चाहिए, शोध में सामने आई चौकाने वाली बात, आप भी जाने
By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 Sept 2019 10:51:22
आज के समय में महिलाएं अक्सर अपने पति से इस बात से नाखुश रहती है कि वह ज्यादा समय तक सेक्स में टिक नहीं पाते है। जिसकी वजह से पूर्ण संतुष्टि का अभाव रह जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सेक्स का उपयुक्त समय सीमा कितनी होनी चाहिए। तो इसके बारे में हाल ही में की गई स्टडी से बता चला है। अमेरिकी शोधकर्ताओं की टीम ने अमेरिका और यूके में 4 हजार पुरुष और महिलाओं के बीच एक स्टडी की। इस स्टडी में लोगों की सेक्शुअल हैबिट्स के बारे में जानने की कोशिश की। स्टडी में 18 से 35 साल की उम्र के लोगों को शामिल किया गया था। इस दौरान उनसे दो सवाल पूछे गए पहला वे कितनी देर तक सेक्स में टिक पाते हैं। और दूसरा वे क्या चाहते हैं कि उनका इंटरकोर्स कितनी देर चले?
25 मिनट 51 सेकेंड तक चलना चाहिए सेक्स
इस स्टडी में शामिल महिलाओं का कहना है कि उनके हिसाब से कम से कम 25 मिनट 51 सेकेंड तक सेक्स चलना चाहिए। इस पूरे समय के बाद ही उन्हें संतुष्टि मिलती है और अच्छा महसूस होता है। वही पुरुषों का कहना है कि उनके लिए सेक्स की समय सीमा 25 मिनट 43 सेकंड है यानी अपनी फीमेल पार्टनर से कुछ ही सेकंड कम। लेकिन शोध में शामिल महिलाओं की शिकायत थी कि उनके मेल पार्टनर सेक्स के दौरन सिर्फ 11 से 14 मिनट ही बिस्तर पर टिक पाते है।
हालाकि, महिलाओं की इस बात की पुरुषों ने भी सहमति जताई है। उनका कहना है कि यह सही है 11 से 14 मिनट से ज्यादा टिक पाना बहुत मुश्किल होता है। वही इस शोध में यह भी सामने आया है कि महिलाओं को रात के वक्त ज्यादा थकान महसूस करती है इसलिए वह सुबह का सेक्स में ज्यादा फ्रेश महसूस करती है।