रिश्तों की मजबूती के लिए जरूरी है दूरियां, इस तरह आजमाए यह तरीका

By: Priyanka Wed, 11 Dec 2019 3:35:26

रिश्तों की मजबूती के लिए जरूरी है दूरियां, इस तरह आजमाए यह तरीका

अक्सर हर कपल अपने सारे काम साथ-साथ करते हैं-वर्क आउट, घूमना-फिरना और यहां तक कि शॉपिंग भी, क्योंकि ख़ुशनुमा रिश्तों के लिए आपको सभी काम साथ-साथ करने भी चाहिए। लेकिन हर वक्त साथ रहने से रिश्ते में सुरक्षा के बजाय असुरक्षा की भावना पनपती है, क्योंकि हमें लगता है कि हम एक-दूसरे के बग़ैर रह ही नहीं सकते।व्यक्तिगत विकास के लिए भी अलग-अलग समय गुज़ारना ज़रूरी है। आईये हम आपको बताते है रिश्तों में करीब आने के लिए थोड़ी दूरी भी क्यों है जरूरी और कैसे अपनाएं इस फॉर्मूले को-

to get closer in the relationship have a little distance,distance is necessary to get closer,relationship tips,mates and me ,करीब आने के लिए जरूरी है दूर जाना, रिलेशनशिप टिप्स

अकेले बाहर जाएं
पति को अपने दोस्तों के साथ अलग समय बिताना चाहिए और पत्नी को अपने दोस्तों के साथ। लाइफ में नयापन लाने के लिए ये बहुत जरूरी है। वरना कुछ समय बात बोरियत होने लग जाएगी।
अपनी-अपनी रुचियों को महत्व दें

आप अपने पति से कई महीनों से सालसा जॉइन करने के लिए कह रही हैं। पर वे इसके लिए नहीं मान रहे। वे आपको योगा क्लास चलने के लिए कह रहे हैं। पर आपको ये आइडिया पसंद नहीं आ रहा। तो आप भी अपनी इच्छाओं को मन में दबा लेती हैं, मन में दबी हुई यही इच्छाएं आपके रिश्ते में धीरे धीरे दरार पैदा करती हैं। इसलिए दोनों अपनी-अपनी रुचियों को महत्व दें।

to get closer in the relationship have a little distance,distance is necessary to get closer,relationship tips,mates and me ,करीब आने के लिए जरूरी है दूर जाना, रिलेशनशिप टिप्स

एक दूसरे के साथ रहें पास नहीं

अपनी नज़दीकियों में भी थोड़ी दूरी रहने दें और सिर्फ एक-दूसरे के पास रहने के बजाए एक दूसरे के साथ रहें।
अपना स्पेस जरूरी
ऐसे जोड़ों की संख्या बढ़ रही है, जो एक-दूसरे से दूर रहते हैं, पर फिर भी एकसाथ हैं। उनके अलग-अलग घर हैं। फिर भी वे अपनी शादी को निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें अपना स्पेस चाहिए। अपनी निजता और एक-दूसरे से अलग जीवन भी। शोधकर्ता इसे नया परिवार मानते हैं, जिसे पश्चिम देशों में बहुत लोकप्रियता मिल रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com