रोज डे के साथ होती हैं वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें इसकी रोचक कहानी

By: Priyanka Mon, 03 Feb 2020 4:47:17

रोज डे के साथ होती हैं वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें इसकी रोचक कहानी

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती के साथ होती है।मतलब वीक का पहला दिन रोज डे होता है। इस दिन लव बर्डस एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्रेम का इजहार करते हैं।सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका ही नहीं जो लोग अभी तक सिंगल है वो भी इसमें डुबकी लगा इस दिन को अपनी फीलिंग का इजहार करने के लिए अच्छा दिन मनाते हैं। अगर आप भी अपने मनपसंद लड़के या लड़की को रोज डे पर फूल देने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले रोज डे मनाने की वजह के बारे में जान लें।

rose day,valentine day,valentines day,rose day,14 feb,interesting facts about rose day,mates and me,love,relationship tips ,क्यों मनाया जाता है रोज डे, जानिए रोज डे के पीछे की रोचक कहानी, वैलेंटाइन डे

पहली मान्यता

रोज डे मनाने को लेकर एक कहानी बताई जाती है। अगर आप ROSE के अक्षरों को ठीक तरीके से व्यवस्थित करते हैं तो यह बन जाता है 'EROS' जो प्रेम के देवता है।ग्रीक माइथोलॉजी बताती है कि प्रेम की देवी Venus का भी गुलाब पसंदीदा फूल हैं।

दूसरी मान्यता


रोज डे को लेकर कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब सबसे अधिक प्रिय था।कहते हैं कि नूरजहां के दिल को खुश करने के लिए उनके शौहर रोज टनों के हिसाब से ताजे गुलाब उनके महल भिजवाया करते थे। तो अगर आप को भी सच्चे प्यार की तालाश है तो प्यार की बारिश में भीगने के लिए खुद को तैयार कर लें। क्योंकि रोज डे अपनी स्पेशल फीलिंग्स के बारे में बताते हैं। गुलाब का फूल अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने का सबसे अच्छा मूक प्रतीक माना जाता है।

rose day,valentine day,valentines day,rose day,14 feb,interesting facts about rose day,mates and me,love,relationship tips ,क्यों मनाया जाता है रोज डे, जानिए रोज डे के पीछे की रोचक कहानी, वैलेंटाइन डे

सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका के लिए नहीं है रोज डे

खास बात यह है कि इस दिन को आप अपने दोस्त, क्रश यहां तक कि दुश्मन के साथ भी इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सफेद से लेकर पीला,लाल और काले रंग के गुलाब के अपने अलग अलग मायने होते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com