आखिर क्यों हर पत्नी करतीं हैं अपने पति का फ़ोन चेक, जानें कारण
By: Priyanka Thu, 12 Dec 2019 07:16:08
प्यार और विश्वास ही किसी भी रिश्ते की असल नींव है। पति-पत्नी के रिश्ते की नींव यही है। अगर प्यार कम हो फिर भी इस रिश्ते की गाड़ी चल जाती है। मगर विश्वास कम हो जाए तो रिश्ते का चल पाना मुश्किल हो जाता है।एक-दूसरे की निजी जिंदगी में ज्यादा दखलअंदाजी का मतलब है कि आपको अपने पार्टनर पर ज्यादा भरोसा नहीं है। कई बार पत्नी अपने पतियों के फ़ोन को उनकी गैरहाजरी में चेक करने लगती है। इसके पीछे बहुत से कारण है। आज हम आपको इन्हीं कारणों के बारे में बताएगे-
प्यार में कमी
ऐसा कहते हैं कि प्यार पर अपने से भी ज्यादा विश्वास होता है। अगर आपकी पत्नी को आपसे प्यार होगा तो वह कभी भी आपके बिना मर्जी के फोन चेक नहीं करेगी । यदि आपकी पत्नी बार-बार फोन चेक कर रही है तो इतना समझ लें कि वो आपसे प्यार नहीं करती है।
विश्वास की कमी होना
-सबसे बड़ा कारण यह है कि पत्नियों को अपने पति पर विश्वास कम होता है। बार-बार फोन चेक कर वो पता लगाना चाहते है कि कही वो उनसे कोई बात तो नहीं छिपा रहे ।
पति पर शक होना
जब पत्नी को अपने पति पर किसी बात लेकर शक होता है तो वह अपने पार्टनर के फोन को चोरी-चुपके चेक करती हैं। वो सोचती हैं शायद उनके पति किसी और को भी डेट कर रहे हैं।
लड़ाई के बहाने ढूंढना
कई बार पत्नी ऐसा करती है ताकि वो लड़ाई करने के बहाने ढूंढ सके। यह घर में कलह करने की उनकी बहुत बड़ी चाल होती है। अगर आपकी पत्नी भी ऐसा करती है तो उनकी बात को नजरअंदाज करें।
कॉन्फिडेंस की कमी-
कई बार पत्नियों को अपने ऊपर इतना कॉन्फिडेंस नहीं होता कि उनके पति उन्ही से प्यार करते है। फिर वो खुद ही ग़लतफहमी पाल लेती है कि उन्हें उनके पति धोखा जरूर देंगे। क्यों पत्नी करतीं हैं पति का फ़ोन चेक