कहीं आप भी तो नहीं जा रहे ब्लाइंड डेट पर, रखें इन बातों का खास ख्याल

By: Priyanka Mon, 03 Feb 2020 08:22:54

कहीं आप भी तो नहीं जा रहे ब्लाइंड डेट पर, रखें इन बातों का खास ख्याल

अडल्ट लाइफ में एक समय पर अक्सर हमें पार्टनर की तलाश होती है जिनके साथ वह पर्सनल टाइम शेयर कर सके। कुछ लोगों की ये चाहत पूरी हो जाती है, तो कुछ लोग सोशल मीडिया पर पार्टनर की तलाश करते रहते है। हालांकि, इंटरनेट के जमाने में इसका भी तोड़ है।ब्लाइंड डेट भी इन्हीं में से एक है। ब्लाइंड डेट का मतलब एक ऐसे शख्स से बातचीत करना या मिलना जिसे आपने पहले कभी न देखा हो।ऐसे डेट पर जाते समय मन में बहुत सारी उलझनें रहती हैं और लोगों के दिमाग में बस एक ही चीज घुमती रहती है कि कुछ भी हो बस डेट सफल होना चाहिए। आज हम कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने इस डेट को सफल बना सकते हैं।

blind date,tips for blind date,mates and me,relationship tips,dating tips ,ब्लाइंड डेट, क्या होती है ब्लाइंड डेट, रिलेशनशिप टिप्स

मिलने से पहले जान लें

ब्लाइंड डेट पर आप जिस भी इंसान से साथ मिलने जा रहे हैं उसे पहले अच्छे से जान लें। पहली बार मिलने से पहले अपने साथी से फोन पर कुछ समय बात करें जिससे आप उन्हें आसानी से समझ जाए। आप साथी को शुरुआत में जितना समझेंगे आगे उतनी ही आपको आसानी होगी।

हाइजीन का विशेष ध्यान

डेट पर हाइजीन का भी अच्छा ख्याल रखें। क्या पता आप जिसके साथ डेट पर जा रहे हैं वो हाइजीन को लेकर काफी जागरूक हो। वैसे हाइजिनिक रहना आपके स्वास्थ्य के लिए भी बढ़िया है।

blind date,tips for blind date,mates and me,relationship tips,dating tips ,ब्लाइंड डेट, क्या होती है ब्लाइंड डेट, रिलेशनशिप टिप्स

अल्कोहल से दूर रहे

जरुरी नहीं हर डेट पर अल्कोहल लेने से आपके साथी इंप्रेस हो। ब्लाइंड डेट पर अल्कोहल लेने से परहेज करें। हालांकि आपका मन जरूर करेगा लेकिन खुद को थोड़ा कंट्रोल करें। अल्कोहल का सहारा लेकर कुछ लोग पहली बार बहकने का बहाना भी बना सकते हैं।डेट पर हाइजीन का भी अच्छा ख्याल रखें। क्या पता आप जिसके साथ डेट पर जा रहे हैं वो हाइजीन को लेकर काफी जागरूक हो। वैसे हाइजिनिक रहना आपके स्वास्थ्य के लिए भी बढ़िया है।

समय पर पहुंचे

इस तरह की डेट पर आप अंजान साथी से पहली बार मिलने जा रहे है। ऐसे में अगर आप लेट नहीं होना चाहते तो समय पर पहुंचने की कोशिश करें। डेट के साथ ही आप दोनों का समय काफी कीमती है। अगर आपको किसी वजह से देर हो रही हो तो अपने साथी को जरुर बता दें।

झूठ बिल्कुल न बोलें


अपने बारे में बड़ी-बड़ी ढींगें हांकने से बचें। अपने बारे में उम्र के बारे में, नौकरी और सैलरी के बारे में, अपनी शादी की स्थिति के बारे में, अपनी ऊंचाई, अपने वजन के बारे में या अन्य कुछ भी झूठ न बोलें। क्योंकि बाद में जब हकीकत से पर्दा हटेगा तो सामने वाले पर आपका गलत इंप्रेशन बन सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com