बच्चों की परवरिश करें कुछ इस तरह, तेज दिमाग के साथ मिलेगी समझदारी

By: Ankur Mon, 24 June 2019 3:19:57

बच्चों की परवरिश करें कुछ इस तरह, तेज दिमाग के साथ मिलेगी समझदारी

आजकल के समय में देखा जा रहा है कि बच्चों का व्यवहार अचानक ही बदलने लगा हैं और बच्चे ये समझ खोने लगे हैं कि किस समय क्या किया जाना चाहिए। यह पेरेंट्स के लिए परेशानी का कारण बनने लगा हैं। हर पेरेंट्स की चाहत होती हैं कि उनका बच्चा तेज दिमाग और समझदारी से भरा हो। पेरेंट्स बच्चों को सही-गलत की समझ देने की कोशिश करते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को अपनी परवरिश में बदलाव लाने की जरूरत होती हैं और बच्चों को सहज रखने की जरूरत होती हैं। आज हम आपको इसी से जुड़े टिप्स बताने जा रहे हैं कि किस तरह बच्चों की परवरिश की जाए।

parenting tips,parenting tips in hindi,child care tips,child groath ,परेंटिंग टिप्स, परेंटिंग टिप्स हिंदी में, बच्चों की देखभाल, बच्चों की परवरिश, बच्चों का विकास

- अपने बच्चे को आउटडोर गेम्स खेलने पर जोर दें। क्योंकि आउटडोर गेम्स खेलने से बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनता है। इससे बच्चे की सेहत तो अच्छी रहती ही है साथ ही दिमाग भी तेज होता है।

- बच्चे को ज्यादा टीवी देखने ना दें। क्योंकि बच्चे टीवी प्रोग्राम में इतने ज्यादा खो जाते हैं कि वो घंटों तक टीवी के आगे ही बैठे रहते हैं। जिससे उनका मानिसक विकास नहीं हो पाता है। 2 साल की उम्र से पहले बच्चे को टीवी से दूर ही रखें।

- स्कूल की किताबों के अलावा बच्चों को स्टोरी बुक्स पढ़ने की आदत डालें। स्टोरी बुक्स पढ़ने से बच्चों का दिमाग क्रिएटिव बनता है। साथ ही बच्चे समझदार भी बनते हैं।

parenting tips,parenting tips in hindi,child care tips,child groath ,परेंटिंग टिप्स, परेंटिंग टिप्स हिंदी में, बच्चों की देखभाल, बच्चों की परवरिश, बच्चों का विकास

- बच्चों को साथ बिठाकर होमवर्क करवाएं। बच्चों से एक दोस्त की तरह बात करें, उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश करें। साथ ही जीवन में उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

- अधिकतर लोगों को कहते सुना होगा कि बच्चा वही सीखता है जो दूसरों को करते देखता है। इसलिए बच्चे के सामने आप भी ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहें, बुक्स पढ़ें, एक्सरसाइज करें, क्रिटिव चीजें करें, ताकि बच्चे पर पॉजिटीव असर पड़े।

- घर के छोटे-मोटे कामों में बच्चे से मदद लें। थोड़े बहुत उनके काम उन्हें खुद से करने दें। इससे उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा और चीजों को लेकर उनमें सही समझ आएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com