रूममेट से जोड़ें एक भावनात्मक रिश्ता, इस तरह रखें उसका ख्याल

By: Priyanka Sat, 28 Dec 2019 7:41:17

रूममेट से जोड़ें एक भावनात्मक रिश्ता, इस तरह रखें उसका ख्याल

कभी पढाई के चलते तो कभी नौकरी के कारण आजकल लडकियां अपने शहर, परिवार से दूर दूसरे शहर में रहती हैं, ऐसे में जब वह हॉस्टल या पीजी में किसी दूसरी लडकी के साथ रूम शेयर करती हैं, तो अपने साथ साथ उन्हें उस की परेशानियों का भी सामना करना पडता है। ऐसे में अपनी रूममेट का ख्याल रखकर आप उसके साथ जिंदगीभर का एक भावनात्मक रिश्ता जोड सकती हैं।

roommate caring tips,tips to live with roommate,relationship tips,behavior with roommate,mates and me ,रूममेट का ऐसे रखें ख्याल, रिलेशनशिप टिप्स

- जब आपकी रूममेट बीमार पड जाए तो उसे अपने पास रखी कोई भी दवा ना दें,क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि आपकी जो समस्या रही है, वह समस्या उस की भी हो।

- आजकल कुछ लडकियां ऐसा भी करती हैं कि इंटरनेट पर दवा का नाम खोजती हैं, कि कौनसी बीमारी कौनसी दवा से सही होगी?लेकिन ऐसी गलती कभी ना करें, क्योंकि जरूरी नहीं कि इंटरनेट पर दी गई जानकारी सही हो।

- रात के समय आप की रूममेट की तबियत खराब हो जाए तो उठने के डर से सोने का बहाना ना करें,बल्कि उसकी मदद करें।


roommate caring tips,tips to live with roommate,relationship tips,behavior with roommate,mates and me ,रूममेट का ऐसे रखें ख्याल, रिलेशनशिप टिप्स

- कई बार ऐसा होता है कि रूममेट के बीमार पडने पर आप इंतजार करते हैं कि वह हमसे कहेगी या पैसे देगी तब हमसे कहेगी या पैसे देगी तब हम दवा खरीद कर लाएंगें, ऐसा बिल्कुल ना करें, बल्कि खुद पहल कर पूछें कि उसे किसी चीज की जरूरत तो नहीं हैं।

- अगर उसके फोन का बैलेंस खत्म हो गया है तो अपने फोन से उसे काॅल करने दें, हो सके तो उसका फोन रिचार्ज भी करवा दें।

- अगर वह चिडचिडा व्यवहार करे तो इस बात को दिल से लगा कर ना बैठ जाएं कि आप उस की मदद कर रही हैं और उसने आप से ऐसा कह दिया, अक्सर लोग तबियत खराब होन पर चिडचिडा व्यवहार करते हैं।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com