अजनबियों से बात करने में आती है झिझक तो कोई बात नहीं अपनाये ये टिप्स, फिर देखे चमत्कार

By: Ankur Thu, 30 Aug 2018 4:35:58

अजनबियों से बात करने में आती है झिझक तो कोई बात नहीं अपनाये ये टिप्स, फिर देखे चमत्कार

आपने अक्सर ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो सार्वजनिक कामों में जाना पसंद नहीं करते हैं और उनके लिए पार्टियों में जाना और नए-नए लोगों से मिलना बहुत पेचीदा काम होता हैं। क्योंकि उनके मन में झिझक होती हैं और वे अजनबियों से बात नहीं कर पाते हैं। और कई बार तो ऐसा होता हैं कि बात करना भी चाहते हैं, लेकिन अपनी हिचक के कारण बात नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से वे खुद में ही सिमित होकर रह जाते हैं। इसलिए अगर आपके या आपके मित्र के साथ भी ऐसा ही कुछ हैं तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी झिझक को दूर करने में आपकी मदद करेंगे और आप किसी भी पार्टी में सहज महसूस करेंगे।

* इशारों से शुरुआत

किसी को देखकर वेव करना, मुस्कुराना आदि उससे बातचीत शुरू करने को आसान बना सकता है। अगर आपको बात शुरू करने में हिचक हो रही है तो इन इशारों से शुरुआत कर सकते हैं।

* आसान से कठिन की ओर


पहले उन लोगों से मिलिए जिनका व्यवहार आपको ऐसा लगता हो कि आपसे फ्रेन्डली रहेगा। इसके बाद उनसे बात करने की कोशिश करिए जिनसे बात करने में आप कतरा रहे हैं।

talking to strangers,tips for talking ,अजनबियों,अजनबियों  से बात करने में झिझक

* बस नाम ही काफी है

लंबे परिचय से बचें। बस, अपना नाम बताएं और दोस्ती का हाथ मिलाने के लिए बढ़ा दें।

* आसपास की बात करें


परिस्थिति के हिसाब से बातचीत की शुरुआत करें। आपके आसपास जो चीजे हों उनके बारे में बात करें या किसी हालिया फिल्म का जिक्र करें।

* आपका काम तो काफी इंटरेस्टिंग होगा?

किसी से उनके पेशे के बारे में पूछने पर अक्सर अच्छी चर्चा हो जाती है।

* यह तरीका अचूक है

अगर किसी से बात करने में आपको हिचक हो रही हो तो उसे कॉम्प्लिमेंट देकर बातचीत की शुरुआत कर सकते हैं। जैसे, आप उन्हें बताएं कि आपने उनकी घड़ी नोटिस की और वह काफी अच्छी लग रही है। उसने जो अंगूठी पहनी है वह काफी आच्छी है। आपकी शर्ट काफी अच्छी है, क्या यह आपका फेवरिट कलर है, जैसी बातों से आप दोस्ती का पहला कदम बढ़ा सकते हैं।

talking to strangers,tips for talking ,अजनबियों,अजनबियों  से बात करने में झिझक

* ट्रैवल एक्सपीरिअंस के बारे में बताएं

आप अपने किसी ट्रैवल एक्सपीरिअंस की बात छेड़ दीजिए। देखिए कैसे बेजान ग्रुप में जान आ जाएगी।

* कुछ तुम बोलो, कुछ हम बोलें

सिर्फ अपनी ही बातें न कहते रहें। सामने वाले की भी सुनें।

* न करें यह गलती

लोगों से उनके रिलेशनशिप, उनके एक्स जैसे मुद्दों के बारे में पूछने से बचें। ऐसा न हो कि बात शुरू होने से पहले ही सामने वाला बातचीत से बचने की कोशिश करने लगे।

* सहज रहें

याद रहे कि आपकी बेचैनी चेहरे पर न रहे। आराम से और शांत मन से बात करें। किसी तरह से भी नर्वस न हों।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com