मां बनने के लिए ऐसे तैयार करने खुद को, ये टिप्स करेंगी आपकी मदद
By: Priyanka Tue, 26 Nov 2019 4:06:44
मां बनने का खुशी दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी है। लेकिन इस ख़ुशी के साथ ही ऐसी कई जिम्मेदारियां होती हैं, जो एक मां को निभानी पड़ती हैं। अगर आप भी जल्द ही मां बनने की तैयारी में हैं तो पहले आपको मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से मजबूत बनना होता है। तभी आप अपने बच्चे को अच्छी परवरिश दे पाएंगी। ऐसी ही कुछ बातें हम आपको बतायेगे जो आपको अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेने में मदद करेगी-
आप खुद तैयार हों
सबसे पहले तो आपका संतुष्ट होना बेहद जरूरी है कि आप मां बनने के लिए तैयार हैं भी नहीं। जब आपको लगे कि अब आप मां बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और एक बच्चे की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभा सकती हैं। तब आप मां बनने के लिए तैयार हैं।किसी और के कहने पर ये फैसला ना लें।
न्यू मोम से सीखें
जो महिलाये अभी कुछ दिन पहले ही मां बनीं हैं तो देखें कि वह कैसे अपने बच्चे की देखभाल करती है और कैसे उसे संभालती है। कैसे उसका पालन-पोषण करती हैं। क्योंकि आप अपनी जिंदगी में पहली बार मां बनने का सुख पाने जा रही हैं। तो आपको शायद इन सब बातों का अंदाजा ना हो। तो आप दूसरी औरतों से सीख सकती हैं
आर्थिक रूप से तैयार हों
सबसे पहले एक मां को फाइनेंशियली तैयार होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब परिवार में एक नया सदस्य जुड़ता है तो फिर उसके भी खर्चे होतें हैं। आपके बच्चे का भविष्य आप ही निर्मित करती हैं। अगर आप इस बात का ध्यान नहीं रखेंगी तो फिर आपके बच्चे को आगे जाकर बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं एक मां-बाप को हमेशा ही अपने बच्चे को फाइनेंशियली सर्पोट देना होता है।
आने वाली जिम्मेदारियों के लिए भी रहें तैयार
जब आप मां बनती हैं तो ज़ाहिर हैं कि आपकी जिम्मेंदिरियां बढ़ेंगी और आपके काम बढ़ेगें तो ऐसे में ये जरूरी है कि आप खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर इस बात के लिए तैयार कर लें कि आपकी जिम्मेदारी बढ़ने वाली है।और फिर आप मां बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
जॉब से रेस्ट लेने के लिए तैयार रहें
एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि यदि आप वर्किंग वुमन हैं तो आपके पास फ्रिलांसिंग का काम होना अच्छा रहेगा क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि मां बनने के बाद नौकरी छोड़नी पड़ती है ताकि आप बच्चे को संभाल सकें उसकी देखभाल कर सके।