अपनी दिनचर्या को इस तरह करें व्यवस्थित, दे पाएंगी बच्चों को पूरा समय

By: Ankur Wed, 20 Feb 2019 2:08:12

अपनी दिनचर्या को इस तरह करें व्यवस्थित, दे पाएंगी बच्चों को पूरा समय

आज के समय में पुरुषों की तरह ही महिलाऐं भी जमाने के साथ कदम बढाकर आगे बढ़ रही हैं। लेकिन ऐसे महिलाओं के सामने कई चुनौतियाँ आती हैं क्योंकि उन्हें अपना घर भी संभालना पड़ता और बच्चों को समय देना पड़ता हैं, नहीं तो बच्चों की परवरिश सहीं नहीं हो पाती है और बच्चे खुद को अकेला महसूस करने लग जाते हैं। इसलिए आज हम वर्किंग माँम के लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप सभी कामों के लिए समय निकाल पाएंगी।

* पूरे हफ्ते के लिए कपड़े पहले ही चुन लें

सबसे पहले आप अपने पूरे हफ्ते के लिए कपडे पहले ही चुन लें यानी आप किस दिन क्या पहनेंगी यह पहले से ही तय कर लें। ऐसा सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने पति और बच्चे के लिए भी करें। ऐसे में हर रोज़ आपका समय यह सोचने में बर्बाद नहीं होगा कि आज क्या पहन कर निकला जाये। सप्ताह के शुरुआत में ही आप अपने और अपने परिवार के कपड़ों का चुनाव कर लें।

manage your day,women routine tips ,वर्किंग वुमेन टिप्स, दिनचर्या टिप्स, बच्चों को समय, बच्चों की देखभाल, रिश्तों में मजबूती

* नाश्ते में क्या बनाए क्या नहीं

कपड़ों के बाद दूसरी बड़ी समस्या जो हर रोज़ एक स्त्री के सामने आकर खड़ी हो जाती है वह है नाश्ते में क्या बनेगा। अगर आप अपना ज़्यादा वक़्त इस बात पर बर्बाद नहीं करना चाहती हैं तो बेहतर होगा आप एक रात पहले ही सोच लें कि कल सुबह आपको नाश्ते में क्या बनाना है। साथ ही अन्य तैयारियां भी कर लें जैसे सब्ज़ी काटना आदि। इससे सुबह आपके पास तैयार होने या फिर दूसरे कामों के लिए थोड़ा समय बच जाएगा।

* दोपहर का खाना

यदि आप सुबह के नाश्ते के अलावा दोपहर का खाना भी बनाने की प्लानिंग कर रही हैं तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप नाश्ता हल्का ही रखें जैसे ओटमील और कॉर्नफ़्लेक्स अच्छे विकल्प हैं। इससे आपको दोपहर का खाना बनाने का पर्याप्त समय मिल जाएगा और आप जल्दबाज़ी से भी बच जाएंगी।

manage your day,women routine tips ,वर्किंग वुमेन टिप्स, दिनचर्या टिप्स, बच्चों को समय, बच्चों की देखभाल, रिश्तों में मजबूती

* जब आप खुद तैयार हों

अगर हर रोज़ पति पत्नी मिल बांटकर सारे काम करें तो आपकी हर सुबह तो वैसे ही बहुत आसान हो जाएगी। जब आप रसोई में अपने कामों में व्यस्त हो या फिर ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रही हों तब यदि आपके पति बच्चे को स्कूल जाने के लिए तैयार कर दें या फिर अन्य छोटे छोटे कामों को निपटाने में आपकी मदद कर दें तो आपकी सुबह काम तनावपूर्ण हो जाएगी और आपको जल्दबाज़ी भी नहीं होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com