इन आसान तरीकों से बनाये अपनी डेट को खास और स्पेशल #Dating Tips

By: Ankur Thu, 24 May 2018 4:50:56

इन आसान तरीकों से बनाये अपनी डेट को खास और स्पेशल #Dating Tips

डेट अर्थात एक ऐसा समय जब दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे के साथ अपना क्वालिटी टाइम बिताते हैं। हर जोड़ा चाहता है कि उनकी डेट इतनी स्पेशल हो कि वह हमेशा के लिए यादगार बन जाये। इसके लिए सभी चाहते है कि कुछ स्पेशल करें लेकिन अपनी जेब को देखते हुए रूक जाते हैं। इसलिए आज हम लेकर आये हैं कुछ ऐसे आसान तरीके जो आपकी डेट को स्पेशल बनाए और वो भी बिना आपकी जेब का खर्च बढे। तो आइये जानते हैं अपनी डेट को स्पेशल बनाने के तरीकों के बारे में।

* पार्टनर के साथ कर सकतें है रोमांटिक डांस

आप अपने पार्टनर को किसी ऐसी जगह ले जा सकते हैं जहां आप दोनो के अलावा और कोई भी ना हो। रोमांटिकली से आप उसको एक डांस क्लास दे सकते है, आप दोनो इस तरह से एक दूसरे में खो जाएं कि जैसे आपको कोई देख ही नहीं रहा है।

* पार्टनर के साथ देखे सनराइज

ये थोड़ा मुश्किल है क्योंकि आप सुबह जल्दी नहीं उठ पाएंगे पर यकीन मानिए जब आप अपने लवर के साथ सनराइज देखेंगे तो ये आपके लाइफ का सबसे रोमांटिक और खुशनुमा पल होगा।

dating tips,tips for special date,relationship tips ,डेटिंग टिप्स,आसान डेटिंग टिप्स

* कार्निवाल

आप अपने पार्टनर के साथ किसी म्यूजिक शो या आर्ट गैलरी देखने जा सकते है और उसके बाद जो साथ में खाना खाने का आनंद होगा वो कुछ अलग ही होगा ये भी हो सकता है आपके लवर को ये बहुत पसंद आए।

* रोमांटिक शॉपिंग

लड़कियों को शॉपिंग करना बहुत पसंद होता है। आप अपने पार्टनर को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं इससे आपको उनकी पसंद और नापसंद के बारे में भी पता चल जाएगा साथ ही आपको ये भी पता चल जाएगा कि आपकी पसंद एक दूसरे से कितनी मिलती जुलती है।

* कुकिंग डेट

आप अपने पार्टनर को अलग एहसास देने के लिए उसके लिए कुकिंग भी कर सकते है और अगर शाम की धीमी लाइट में आपके ऊपर अगर आटा गिर गया तो यकीन मानिए आपके पार्टनर को आप सेक्सी लगोगें।

* बाईक पर यूं ही घूम आइए

आप अपने पार्टनर के साथ एक बाइक ट्रिप भी ले सकते है ऐसे में साथ बिताए हुए पल और बैक सीट में बैठी आपके लवर के लिए ये खास अहसास होता है इसके बाद आप-पास के ही किसी रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर भी कर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com