अपने रिश्ते को मजबूत बनाए इन बातों से, जानें और अपनाए
By: Ankur Mundra Fri, 15 Feb 2019 1:23:13
आज का दिन रिश्तों के बीच प्यार और उनकी अहमियत को दर्शाता हैं। जी हाँ, वैलेंटाइन डे का दिन दो प्यार करने वालों और उनके प्यार को दिखाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कई बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती हैं। आज हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको दोनों पार्टनर्स को समझने कि जरूरत हैं और अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है। तो आइये जानते है उन बातों के बारे में जो आपके रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करती हैं।
* नकारात्मक भाव न पनपने दें
अपने साथी को हमेशा उसकी गलतियां बताने में न रहें। क्योंकि, इससे कभी- कभी आपकी सही बात भी गलत लगने लगती है। ऐसा हस्तक्षेप के कारण होता है, क्योंकि इससे नकारात्मक भाव जैसे जलन, शक और एक-दूसरे के प्रति ईमानदार न होने जैसी सोच दिलों में घर कर जाती हैं।
* अपने प्यार को दिखाएं
अगर आप अपने पार्टनर को अपना प्यार दिखाएंगें तो वो आपको लेकर इंसिक्योर महसूस नहीं करेंगे और आपको स्पेस देने से भी नहीं घबराएंगें। वैसे भी अपने रिश्ते को लंबे समय तक बनाएं रखने के लिए आपको अपने प्यार को दिखाना बेहद आवश्यक होता है। इससे आपका प्यार समय के साथ और गहरा होता जाएगा।
* ज्यादा दखलअंदाज़ी न दें
किसी भी रिलेशन में ज्यादा दखलअंदाज़ी रिश्ते को ख़राब कर सकती हैं, खासकर पति-पत्नी के रिश्ते को। ऐसे में अपने पार्टनर को समय दें, साथ ही उनकी जिंदगी में ज्यादा ताक-झाक या रोका-टोकी न करें। ऐसे में यह भी सही नहीं है कि पार्टनर को अकेला छोड़ दिया जाये, लेकिन उसे उसकी सोच को कायम रखने के लिए सोचने का मौका जरूर दें।
* अपनी भावनाओं को समझें
अगर आप अपने रिश्ते में एक-दूसरे को स्पेस देना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी भावनाओं के बारे में सोचना चाहिए। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए आप अपने पार्टनर से क्या चाहते हैं। अगर आपको अपनी भावनाओं के बारे में पता होगा तो आप अपने पार्टनर को स्पेस दे पाएंगें और आपका रिश्ता भी अच्छा रहेगा।
* असुरक्षा की भावना न होने दें
हर पति-पत्नी के बीच झगड़े की मुख्य वजह असुरक्षा और ईगो होता है। अगर आप अपने पार्टनर को प्रॉपर स्पेस देते है तो उसके मन में किसी भी प्रकार की असुरक्षा की भावना नहीं रहेगी और न ही आपके मन में रहेगी। आप दोनों हमेशा प्यार से रहें, हंसी-मजाक करें, लेकिन श़क के घेरे में लेकर हजार सवाल न पूछें। इससे सिर्फ झगड़ा ही होगा।
* अपने पार्टनर से अपने स्पेस के बारे में ध्यान से बात करें
अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको स्पेस नहीं दे रहा है तो आपको उसे बहुत प्यार से इस बात को समझाने की जरूरत है। कभी भी अपने स्पेस के बारे में अपने पार्टनर से बात करते वक्त आक्रामक नहीं हो, वरना आपका रिश्ता टूट सकता है।