इस तरह पाए किराये के मकान में सुकून, लगने लगेगा अपना घर

By: Priyanka Wed, 27 Nov 2019 06:34:30

इस तरह पाए किराये के मकान में सुकून, लगने लगेगा अपना घर

घर से दूर, अपनों से दूर किसी मजबूरी के कारण कई बार लोगो को किराये के मकान में रहना पड़ता है । सारी सुविधाएं होते हुए भी किराये के मकान में अपने घर जैसी आजादी नहीं मिल पाती। कभी मकान मालिक से खटपट, कभी कम जगह में मैनेज करने की कश्मकश, इन सबके बीच कभी कभी किराये के मकान में घुटन महसूस होने लगती है।लेकिन कुछ बातो का ध्यान रखकर आप किराये के मकान में भी सुकून से रह सकते हैं।


rented house,own house,mates and me,relationship tips ,किराये का घर, रिलेशनशिप टिप्स

घर को साफ़- सुथरा रखें

किराये के मकान को भी अपना घर समझकर हमेशा साफ़- सुथरा रखें। इधर-उधर कचरा ना फैलाये। त्योहारों के सीजन में घर को सजाने के नाम पर ज्यादा सामानो का उपयोग ना करें।
मकान

मालिक के साथ रखे अच्छा व्यवहार- किराये से रहने वाले लोगो के लिए मकान मालिक ही उनका परिवार होते है। वक्त बेवक्त वही आपके काम आएंगे। इसलिए हमेशा उनके साथ अच्छा व्यवहार बना कर रखें।

पार्टी रूल्स का ध्यान रखें

अगर आप किराये के मकान में रहती है और आपके घर पार्टी है तो पार्टी रूल्स का ध्यान रखें। ज्यादा शोर-शराबा ना हो, लाउड म्यूजिक ना चलायें। पार्टी में मकान मालिक को जरूर न्योता दें।

rented house,own house,mates and me,relationship tips ,किराये का घर, रिलेशनशिप टिप्स

फिजूल बिजली खर्च ना करें

घर खुद का हो या किराये का बिजली फिजूल खर्च ना करे। फिजूल बिजली खर्च करने से आपको किराया भी ज्यादा देना पड़ेगा और बार बार मकान मालिक से खिटपिट भी होगी।

बच्चो का रखें ध्यान

अगर आप किराये के मकान में रह रहे है तो ध्यान रखे कि आपके बच्चो की वजह से आपके मकान मालिक को कोई परेशानी ना हो। जैसे आपके बच्चे बार बार उनके यहां ना जाये। आउटडोर गेम्स जैसे क्रिकेट घर में ना खेले। इससे घर के शीशे टूटने और मकान मालिक से झगड़ा होने के चांस बढ़ जाते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com