परिवार में प्यार बनाए रखने के लिए जरूरी है इन 5 बातों को सीखना, जानें और जीवन में अपनाए
By: Ankur Mundra Thu, 14 Mar 2019 12:48:17
हर शादीशुदा जोड़े की ख्वाहिश होती है कि उनके घर-परिवार और रिश्तेदारों में प्यार बना रहें और सभी मिलझुल कर अपने जीवन का निर्वाह करें। लेकिन इस ख्वाहिश को पूरी करने के लिए जरूरी है अपने स्वभाव को एक-दूसरे के अनुरूप ढालने की और सम्मान देने की। आपके परिवार में प्यार बना रहे इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें सीखना बेहद जरूरी हैं। तो आइये जानते हैं इन बातों के बारे में।
* संवेदनशील रहें
पति पत्नी को एक दूसरे की भावनाओं को लेकर संवेदनशील होना चाहिए। इसी के साथ दोनों को एक-दूसरे के कामकाज और उनकी इज्जत करनी चाहिए। जब ऐसा होता है तो उस रिश्ते में बिना लफ्जों के ही दोनों एक-दुसरे को समझ जाते है।
* संतुष्टि
कोई भी पूर्ण संतुष्ट कभी नहीं होता, लेकिन शादी के बाद आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप एक दूसरे से संतुष्ट रहें।अपने पार्टनर के अंदर खामियां निकालने की जगह उनको वैसे ही स्वीकार करें और खुश रहना सींखे।
* पार्टनर के प्रति समर्पण
वैवाहिक जीवन में एक दूसरे के प्रति समर्पित होना बेहद जरूरी है। अगर आपका छोटा सा त्याग आपके पार्टनर के जीवन में खुशी ला सकता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि कोई भी रिश्ता बिना त्याग के नहीं टिक सकता। एक सफल शादी में कई बलिदान शामिल होते हैं।
* धैर्य रखें
धैर्य से तात्पर्य है कि आप गुस्से, लालच, ईर्ष्या, अधिक लगाव जैसी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। किसी भी सफल जोड़े जिसे बहुत समय हो चूका है तो उसमें हम पाएंगे कि उनका जीवन धैर्य से भरा हुआ नजर आएगा। वो कभी भी अपना धैर्य नहीं खोते हैं, जिसके चलते उनका जीवन खुशहाल रहता है।
* बच्चों का ख्याल रखें
बच्चे दो लोगों को एक साथ रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही बच्चे वैवाहिक जीवन में खुशियां भर देते हैं, लेकिन बच्चों के आने के बाद जीवन और व्यस्त हो जाता है। ऐसे में उनकी परवरिश का विशेष रूप से ध्यान रखें ताकि उन पर किसी भी चीज को लेकर दवाब ना पड़े।