कहीं आपके पार्टनर का रिश्ते से मन तो नहीं भर गया, इस तरह लगाए पता

By: Kratika Fri, 28 Feb 2020 5:16:01

कहीं आपके पार्टनर का रिश्ते से मन तो नहीं भर गया, इस तरह लगाए पता

आमतौर पर लोग रिलेशनशिप में अक्सर पार्टनर से बात करने और मिलने के बहाने तलाशते हैं। पार्टनर की हर छोटी बड़ी बात को जानने के लिए बैचेन रहते हैं, लेकिन कुछ समय बाद रिश्ते में मेचुरिटी के साथ ही दूरियां आने लगती हैं। पार्टनर्स एक-दूसरे की हर छोटी बड़ी बात पर पहले की तरह रिएक्ट नहीं करते। अगर आपके रिश्ते में भी ऐसे ही संकेत या बदलाव आ रहे हैं, तो आप का पार्टनर बोरिंग हो गया हैं। इसका समय पर उपाय न करने पर कई बार रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। इसलिए आज हम आपको रिश्ते में बोरियत को बताने वाले कुछ संकेत बता रहे हैं, जिन्हें पहचानकर आप रिलेशनशिप को फिर से नया बना सकते है ।

partner not taking interest in you,relationship tips,partner is becoming boring,mates and me,boring relationship identify tips,boring relationship,happy relationship,boring relationship signs ,रिलेशनशिप टिप्स, बोरिंग रिलेशनशिप, बोरिंग पार्टनर, इन बातों से जाने की आपका पार्टनर हो गया है बोरिंग

ऑफिस में देर तक काम करना

आमतौर पर जब भी कोई रिलेशनशिप में होता है, तो वो पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने के लिए अपने काम को जल्दी खत्म करता है, तो कई बार अलग-अलग झूठ का सहारा लेता है, लेकिन अगर वो अचानक से ऑफिस में काम ज्यादा करने लगे यानि देर तक ऑफिस में रुकें या घर पर ऑफिस का काम रोजाना करने लगे, तो समझ जाइए कि वो अपने रिश्ते में बोरियत महसूस कर रहा है और कुछ चेंज चाहता है।

जलन महसूस न करना


जलन, प्यार की गहराई जानने का सबसे आसान और पुख्ता तरीका माना जाता है। अगर आप अपने दोस्त या अन्य किसी व्यक्ति को अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट या रोमांस करते हुए देखकर भी जलन महसूस नहीं करते हैं, तो इससे साफ जाहिर होता है कि आपके रिश्ते में प्यार धीरे-धीरे कम हो रहा है। ऐसे में आप पार्टनर के साथ खुलकर बात करें और अपनी सिचुएशन के बारे में बताएं।

partner not taking interest in you,relationship tips,partner is becoming boring,mates and me,boring relationship identify tips,boring relationship,happy relationship,boring relationship signs ,रिलेशनशिप टिप्स, बोरिंग रिलेशनशिप, बोरिंग पार्टनर, इन बातों से जाने की आपका पार्टनर हो गया है बोरिंग

रिश्ते में खामोशी आना

आमतौर पर हर रिश्ते में खासकर रिलेशनशिप में छोटी छोटी बातों पर पार्टनर्स में लड़ना झगड़ना एक सामान्य बात होती है, लेकिन अगर अचानक से कई गलतियों के बाद भी पार्टनर कुछ न बोलें और किसी तरह का कोई रिएक्शन न दें, तो वो इस रिश्ते में बोरियत महसूस करने लगा है और आप में भी इंटरेस्ट कम हो रहा है।

डिनर में भी रहें चुप

आज के बिजी शेड्यूल में अधिकांश लोग पार्टनर और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए डिनर टाइम को सबसे परफेक्ट मानते हैं। ऐसे में अगर आपका पार्टनर डिनर में भी बिना कोई बात किेए खाना खाता है, तो इसका मतलब है कि आपका पार्टनर रिश्ते से बोर हो चुका है और वो सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए इस रिश्ते को खींच रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक्स पार्टनर की करें तलाश


सोशल मीडिया एक-दूसरे से कनेक्ट रहने का सबसे अच्छा जरिया होता है, लेकिन अगर आपका पार्टनर अचानक से सोशल मीडिया पर एक्स लवर या पार्टनर की प्रोफाइल को सर्च करें या उससे फिर से रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश करे, तो ये आपके रिश्ते के लिए बेहद गंभीर हो सकता है। इससे आपका रिश्ता टूट भी सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com