Valentine Week Special: इस तरह करें अपने क्रश को इम्प्रेस, मना नहीं कर पाएंगी वो
By: Ankur Mundra Tue, 05 Feb 2019 3:17:53
वैलेंटाइन डे एक ऐसा दिन जब प्यार करने वाले अपने दिल की बात एक-दूसरे से जाहिर करते हैं और भावनाएँ बताते हैं. इसकी शुरुआत 7 फर्वारो को 'रोज डे' के साथ ही हो जाती हैं और पूरे एक वीक तक यह चलता हैं. अगर आप भी अपनी क्रश को 'रोज डे' पर इम्प्रेस करना चाहते है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनसे आपको मदद मिलेगी और वो आपको मना नहीं कर पाएंगी. तो आइये जानते है क्रश को इम्प्रेस करने के इन तरीकों के बारे में.
* सोशल मीडिया पर रोज़ भेजना
अगर आप अपने क्रश से सामने-सामने नहीं मिल सकते हैं तो सोशल मीडिया आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आप सोशल मीडिया पर रोज़ मेसेज या फोटोज भेज सकते हैं। इससे आप अपने दिल की बात भी आसानी से बता सकते हैं।
* रोज़ कपकेक्स
अपने क्रश को कुछ मीठा देने से आपके रिश्ते में भी मीठास आ जाती है। तो अपने क्रश को इम्प्रेस करने के लिए आप उन्हें रोज़ कपकेप्स या कोई स्वीट्स भी दे सकते हैं। ये ना सिर्फ एक प्यार और अच्छा गिफ्ट होता है बल्कि ये आपके क्रश को भी इम्प्रेस कर सकता है।
* रोज़ और लेटर
अगर आप अपने क्रस को दिल की बात बोलकर नहीं बता सकते हैं तो रोज़ डे के खास मौके पर आप उन्हें रोज़ के साथ लेटर भी दे सकते हैं जिसमें आप अपने दिल की बात अच्छी तरह बता सकते हैं। ये एक बहुत प्यारा और सिंपल तरीका होता है अपनी भावनाओं को बताने का और इससे किसी की भावना को ठेस भी नहीं पहुंचता है।
* बुके भेजें
रोज़ डे के मौके पर आप अपने क्रश को बुके भी भेज सकते हैं। ये भी एक अच्छा तरीका होता है जिससे आप उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप उन्हें सीधे लाल गुलाब का बुके ना भेजें क्योंकि इससे आपका इमेज उनके सामने खराब हो सकता है।