इन तरीकों की मदद से होगा पत्नी का गुस्सा शांत, मनाने में होगी आसानी

By: Ankur Mundra Tue, 12 Mar 2019 12:21:31

इन तरीकों की मदद से होगा पत्नी का गुस्सा शांत, मनाने में होगी आसानी

शादी किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी जिंदगी का अहम फैसला होता है फिर चाहे वह पुरुष हो या महिला। शादी के बाद सभी को सावधानी बरतते हुए अपने रिश्ते को सँभालने की जरूरत होती है, खासतौर से पुरुषों को। जी हाँ, ऐसे कई मौके आते है जब पुरुषों को अपनी पत्नी की नाराजगी झेलनी पड़ती है और पत्नी अपने पति से गुस्सा हो जाती हैं। ऐसे में पति को जरूरत होती है कुछ ऐसे तरीकों को अपनाने की जिनकी मदद से पत्नी का गुस्सा शांत किया जा सकें। आज हम आपको पत्नी का गुस्सा शांत करने के उन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में।

* बच्चों की लें मदद


आप पत्नी को हैंडल करने के लिए बच्चों का सहारा भी ले सकते हैं। जब पत्नी गुस्से में हो तो बच्चों की तरफ ज्यादा ध्यान दें। बच्चे आसापास होंगे तो वह ऊंची आवाज में आपसे कोई भी नहीं कहेंगी। अपनी बीवी का मूड ठीक करने के लिए उसे घर से बाहर ले जाएं।

angry wife,impress angry wife ,पत्नी का गुस्सा शांत करने के तरीके, पत्नी को मनाने के तरीके, गुस्सैल पत्नी, पत्नी को इम्प्रेस करने के तरीके, पत्नी को इम्प्रेस करने के बेहतरीन आइडियाज

* पत्नी के साथ समय बिताएं

अपनी पत्नी का मूड ठीक करने के लिए आप उनके साथ समय बिताएं। उनसे बात करें, हो सकता है उसके गुस्से के पीछे की वजह आपकी पत्नी का समय न देना हो।

* जानें नराजगी के पीछे की वजह

पत्नी अगर गुस्से में है तो पहले खुद से सवाल करें कि कहीं इसके पीछे आपकी कोई गलती तो नहीं। उसके बाद उससे कारण पूछें। इसके पीछे की वजह जायज लगती है तो उससे बैठकर बात करें। गलती अगर आपकी है तो उसे शांत करने के लिए सॉरी बोल दें। गुस्सा शांत होने पर उसे समझाएं कि बात-बात पर नराज होने सही नहीं है।

angry wife,impress angry wife ,पत्नी का गुस्सा शांत करने के तरीके, पत्नी को मनाने के तरीके, गुस्सैल पत्नी, पत्नी को इम्प्रेस करने के तरीके, पत्नी को इम्प्रेस करने के बेहतरीन आइडियाज

* कभी-कभी पत्नी की अनदेखी करें

वाइफ को हैंडल करने का तरीका खोज रहे हैं तो कभी-कभी उसे इग्नोर भी करें। इससे उसका गुस्सा जल्दी शांत हो जाएगा और वह बाद में समझ पाएगी कि वह बेवजह आप पर गुस्सा कर रही है।

* कभी-कभी पत्नी को दें आराम

घर संभालना भी कोई आसान काम नहीं है,सारा दिन परिवार की देखभाल करने के बाद पत्नी थक जाती है। कभी-कभी उसे इन कामों से छुट्टी दें क्योंकि सबको खुश करने के चक्कर में हो सकता है वह चिड़चिडी हो गई हो। आप पत्नी का ध्यान रखेंगे तो उसकी आदत भी ठीक होनी शुरू हो जाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com