Friendship Day Special : इस तरह करें अच्छे-बुरे दोस्तों की पहचान
By: Ankur Sun, 05 Aug 2018 08:30:20
किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में उनके दोस्त एक एनर्जी ड्रिंक की तरह होते हैं। जो उन्हें हर पल ऊर्जावान बनाए रखते हैं। जब भी कभी मायूसी या उदासी चेहरे पर छाने लगती हैं, उसी समय अपने सच्चे दोस्त की एक झलक चेहरे पर मुस्कान का सागर ले आती हैं। इसी मुस्कान का साथ बाँटने के लिए 'फ्रेंडशिप डे' मनाया जाता हैं, जिसमें अच्छे दोस्तों का साथ होता हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि हमेशा अच्छे दोस्त ही मिले। कभी-कभार कुछ ऐसे दोस्त भी मिलते हैं जो बुरे दोस्तों की श्रेणी में आते हैं, लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पाते। इसलिए आज हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपको बताएँगे कि किस तरह के दोस्त अच्छे या बुरे होते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे की जाए अच्छे और बुरे दोस्तों की पहचान।
* अपना रौब जमाने वाले
दोस्त ऐसा होना चाहिए जिसके साथ आप कंफर्टेबल या खुश हो। जो लोग आप पर रौब जमाए या हावी रहें। ऐसे लोग खराब दोस्त होते हैं, इसलिए इस कैटेगरी के लोगों से भूल कर भी दोस्ती न करें।
* अपमानित करने वाले
अगर आप की फ्रैंड लिस्ट में कोई ऐसा दोस्त है जो हमेशा आपका मज़ाक बनाए और आपको अपमानित करने का कोई मौका ना छोड़ता हो तो इस तरह के दोस्तों को फ्रैंडलिस्ट से बाहर ही रखें।
* व्यस्त रहने वाले
हमेशा आप ही अपने दोस्त से बातचीत करने की पहल करते हैं और वह आपके बुलाने पर ही आपसे बात करते है तो आपको संभलने की जरूरत है क्योंकि ऐसी दोस्ती सिर्फ मतलब की दोस्ती होती है।
* मतलबी दोस्त
हमारी लाइफ में कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो सिर्फ काम पड़ने पर ही याद करते हैं और मिलने पर बहाने बनाते है कि वह आपको मिस कर रहें थे लेकिन टाइम नहीं मिलता ही नहीं लग रहा था।
* जलन करने वाले
कई दोस्त ऐसे होते है जिनको आपकी सफलता से जलन होती है। कई बार तो ऐसे लोग आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं इसलिए ऐसे दोस्तों से दूर रहने ही बेहतर है।
* गप्प बाज
सच्चे और अच्छे दोस्त सिर्फ हंसी मजाक करते हैं लेकिन कभी भी दिखावा या गप्प नहीं मारते है और न ही झूठ बोलते हैं इसलिए ऐसे दोस्तों को कम बुलाए।