ननद-भाभी के रिश्ते का मजबूत होना बहुत जरूरी, इसके लिए ध्यान रखें ये बातें
By: Ankur Mundra Thu, 07 Mar 2019 2:12:58
शादी के बाद हर लड़की अपने ससुराल चली जाती है और अपने नए परिवार को एकजुट बनाए रखने और सभी से अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी उसी पर होती हैं। खासतौर से अपनी ननद से उनका रिश्ता मधुर होना बहुत जरूरी होता है, अन्यथा यह घर मर कलह की वजह बनाने लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जो आपके ननद-भाभी के रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करेगा। तो आइये जानते है इन ध्यान में रखी जाने वाली बातों के बारे में।
* ननद की बाते न करें शेयर
अगर आपकी ननद आपसे फ्रैंड के तरह रहती है और आपसे सभी पर्सनल बाते शेयर करती है तो आप उसकी बातों को कभी भी घर में किसी से भी शेयर न करें। अगर आपको उनकी कुछ बातें गलत लगती हो तो आप ही उसे प्यार से समझाएं। उसे यह भी न लगे कि आप उसे रोक-टोक करती है।
* गिफ्ट जरूर दें
गिफ्ट लेना तो सभी को बहुत पसंद होता है। अगर आप अपनी ननद को खुश करना चाहती है तो जब कभी आप मार्किट जाती है तो उसके लिए कुछ न कु
* अपनी चीजें करें शेयर
अगर आप अपनी ननद को फैन बनाना चाहती है तो अपनी खरीदी कोई भी नई चीज सबसे पहले उसे ऑफर करें। जिस से उसे लगेगा कि आप उसे दिल से चाहती है और आप अपनी चीजों को पर्सनल नहीं समझती। इस तरह वह भी आपसे अपनी कोई चीज नहीं छुपाएंगी।
* पति की बुराई न करें
आपके पत्ति में जितनी भी बुराईयां हो पर अपनी ननद के सामने कभी न बोलें क्योंकि कोई भी बहन अपने भाई की बुराई नहीं सुनती। वह आपकी बातें अपने भाई को बता सकती है जिससे आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। इससे तो बेहतर है आप ही उन्हें शांति से समझाएं।
* घर के काम में करें मदद
भले ही आप अपना काम करके फ्री हो गई हो, यह कभी मत सोचो कि यह उसका ही काम है और आप ही खत्म करें बल्कि उस वक्त उसकी काम में हाथ बटाएं और उससे बाते करें।