रोमांटिक डेट के लिए अपनाए ये टिप्स और बनाये उसे यादगार

By: Ankur Sat, 21 July 2018 10:22:01

रोमांटिक डेट के लिए अपनाए ये टिप्स और बनाये उसे यादगार

हर रिलेशनशिप के लिए समय के साथ उसमें नयापन लाना बहुत जरूरी होता हैं, अन्यथा रिलेशनशिप में बोरियत होने लगती हैं और यह दूरियों का कारण बनती हैं। ये नयापन आप सरप्राइज रोमांटिक होम डिनर डेट से भी दे सकते हैं। हांलाकि आप दोनों साथ में रोज भोजन करते हैं, लेकिन यह डिनर डेट स्पेशल होती हैं और आपको अपनी फीलिंग्स सही से जाहिर कर पाते हैं। अब यह सरप्राइज रोमांटिक होम डिनर डेट स्पेशल कैसे बनाई जाए, इसके लिए आज अहम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स जनकी मदद से आप घर पर ही रोमांटिक डेट का मजा ले सकेंगे।

* रात के लिए कुछ हल्का और स्वादिष्ट खाना बनाएं। लेकिन ध्यान रहे कि परफेक्ट डेट बिना मिठाई के अधूरी है। अगर आप मीठा बनाना नहीं जानती हैं, तो आप रेस्टोरेंट से कुछ ऑर्डर कर सकती हैं और उसे अपनी तरह से कैंडल लाइट्स से एक रोमांटिक टच दे सकती हैं।

* ये जरूरी नहीं है कि परफेक्ट डेट के लिए कैंडल लाइट जरूरी है। आप लाइट के लिए कैंडल के अलावा स्टोर में मौजूद अन्य चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

romantic date,tips for romantic date ,रोमांटिक टिप्स,रिलेशनशिप,रिलेशनशिप टिप्स

* किसिंग के लिए रूम के माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए आप किसी सुगंधित ऑयल और रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

* मूड को और ज्यादा रोमांटिक बनाने के लिए डिम और सेक्सी लाइट्स का सहारा ले सकती हैं। नाइट को परफेक्ट बनाने के लिए अपने बेडरूम को मूड लाइट्स से सजाएं।

* अपने रूम को रोमांटिक बनाने के लिए फ्रेश फ्लावर खरीदना ना भूलें। आप गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

* रात के लिए सही माहौल तैयार करने के लिए आप सेक्सी बैकलेस ब्लैक गाउन और ब्राइट रेड सिजलिंग ड्रेस पहन सकती हैं।

* आखिरी और सबसे ज़रूरी बात की अपने इस प्लान को सक्सेस करने के लिए अपने पार्टनर को तैयार करें। इसके लिए आप कुछ सेक्सी बातों से इसकी शुरुआत करते हुए अपना मैसेज उन तक पहूंचा दें और फिर इस रात को रॉकिंग बना दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com