सास-ससुर से रिश्तों में आएगी नजदीकियाँ, हर बहु को आजमाने चाहिए ये बेहतरीन टिप्स
By: Ankur Mundra Fri, 25 Jan 2019 3:05:10
इंसान के जीवन में रिश्तों के लिए बड़ी जगह होती हैं। जिस तरह आप किसी से भी सम्बंध बनाने या उसे जानने के लिए उसके साथ समय बिताते हैं। उसी तरह यदि आप चाहते हैं की आपके सास ससुर से आपका रिश्ता बढे तो उनके साथ भी समय बिताइए।इससे सास ससुर भी खुश होंगे की जिस तरह हमारी बेटी हमारे साथ आकर बैठती थी, उसी प्रकार हमारी बहु भी हमारे साथ समय बिताती हैं। उनके साथ पार्क जाइये, उनसे बाते करिये यकीन मानिये आपके सास ससुर खुश हो जायेंगे। आइये और टिप्स जो आपको आपके सास ससुर के और पास लाये।
* जब तक आपकी शादी नहीं होती हैं तब तक आप इस बात का ध्यान रखते हैं, की आप क्या करें जिससे आपके माँ बाप खुश हो जाए। उसी तरह शादी के बाद आपको सोचना चाहिए की आपके सास ससुर को क्या पसंद हैं और क्या नापसंद हैं। ऐसा करने से आपके बीच कभी भी किसी भी बात को लेकर अनबन नहीं होगी।
* सास ससुर चाहते हैं जिस लड़की को वो अपनी बेटी बनाकर लाएं हैं। वो उन लोगो के साथ प्यार से रहें, यदि आप उनसे बात ही नहीं करेंगी, उनको जानने की कोशिश नहीं करेंगी। तो उस रिश्ते को बिलकुल भी कामयाब नहीं बनाया जा सकता हैं। इसीलिए जरुरी हैं की आप अपने सास ससुर को खुश करने के लिए उनके साथ प्यार से रहें उनसे बातें करें।
* अगर आपकी अपने सास-ससुर के साथ न बन रही हो, और उस मामले में आपकी और आपके साथी की राय अलग-अलग हो, तो आप दोनों मिलकर इस समस्या को सुलझा सकते हैं।
* आपके खास दिन आपका बर्थडे या शादी की सालग्रह होती हैं तो आप उसे खास बनाने के लिए कुछ न कुछ करते है। उसी प्रकार हर बहु को अपने सास ससुर के इन खास दिनों का पता करके, उनके इस दिन को और यादगार बनाना चाहिए।
* यदि आप अपने सास ससुर की इच्छाओ का आदर नहीं करेंगे तो उनको कितना बुरा लगेगा। इसीलिए आप अपने सास ससुर की इच्छाओ का सम्मान करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो उन्हें बहुत ख़ुशी होगी, और यदि वो खुश होंगे तो यकीन मानिये आपको उन्हें खुश देखकर आपको भी बहुत ख़ुशी मिलेगी।