किशोरावस्था में ब्रेकअप बदल देता है आपकी मनोस्थिति, इन तरीको से निकाले खुद को इससे बाहर

By: Ankur Mundra Thu, 14 Mar 2019 3:01:46

किशोरावस्था में ब्रेकअप बदल देता है आपकी मनोस्थिति, इन तरीको से निकाले खुद को इससे बाहर

आजकल देखा जाता है कि युवा वर्ग अपनी किशोरावस्था में ही रिलेशनशिप में पद जाते है जो कि मात्र एक आकर्षण होता है और कुछ समय बाद इसका अहसास होने पर यह रिश्ता टूट जाता है, जिसे आजकल की भाषा में ब्रेकअप कहते हैं। ब्रेकअप की वजह से व्यक्ति की मनोस्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ता है और उसके स्वभाव में परिवर्तन आने लग जाता है। ऐसे में जरूरी है कि इस अवस्था से निकला जाए औरखुद को संभाला जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए है जिनसे आपको इस अवस्था से निकलने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में।

* उसकी रूचि को बढ़ाये

अगर आपके बच्चे में पेंटिंग से लेकर गाना सुनने तक की किसी भी तरह की कोई रूचि हो तो उसे बढ़ावा दे क्योकि ऐसा करने से उसका ध्यान अपनी रूचि को पूरा करने में लगा रहेगा और इससे उसे अपनी पहले की सारी बाते भूलने में मदद मिलेगी।

get over break up,break up handle tips ,किशोरावस्था में ब्रेकअप, ब्रेकअप टिप्स, ब्रेकअप के दुख से निकलने के तरीके, ब्रेकअप के बाद के टिप्स

* समय दे और उन्हें समझे

बच्चा जब बड़ा होने लगे तो उन्हें समझने के साथ साथ उन्हें कुछ समय भी दे। ऐसा करने से वह अपने मन की बात आपको बतायेगा और साथ ही वह आपसे खुलकर बात भी कर पायेगा।

* बाते करना शुरू करे

ऐसी स्थिति में वे किसी से भी बात नही करते है। इसके लिए आप को जरूरी है की जितना ज्यादा आप उनसे बात करेंगे तो वह अपने गम से बाहर निकलेंगे। इसके लिए कोई सी भी बात करना शुरू कर दे और प्यार और आकर्षण के बीच का अंतर भी समझाये।

get over break up,break up handle tips ,किशोरावस्था में ब्रेकअप, ब्रेकअप टिप्स, ब्रेकअप के दुख से निकलने के तरीके, ब्रेकअप के बाद के टिप्स

* दोस्तों से मिलने के लिए जोर डाले

जब वह किसी से बात नही कर रहा है तो ऐसे में उसे उसके दोस्तों के साथ बात करने पर जोर डाले और अगर वह बात नही करे तो उसके दोस्तों को घर पर ही बुला ले। ऐसे करने से वह अपने दोस्तों के साथ पाने पर अपने मन की बात को कहेगा और साथ ही उनसे मस्ती कर अपना दुःख भूलने की कोशिश करेगा।

* उसका ध्यान पढाई में लगाये

प्यार से उसे पढाई के महत्व को समझाये। उसे बताये की उसकी यह उम्र पढाई है और उसे इस समय पर अपना ध्यान पढाई पर ही लगाना है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com