बारिश के मौसम को बनाये और खुशनुमा अपने पार्टनर के साथ इन टिप्स की मदद से

By: Megha Fri, 27 July 2018 3:40:02

बारिश के मौसम को बनाये और खुशनुमा अपने पार्टनर के साथ इन टिप्स की मदद से

बारिश का मौसम सभी को बहुत पसंद होता है। बहुत कम लोग होंगे जिन्हें बारिश का मौसम पसंद नही होगा। इस मौसम का इन्तजार खासतौर पर कपल्स को रहता है क्यूंकि उन्हें पार्टनर के साथ घुमने, फिरना और मस्ती करना बहुत अच्छा लगता है। इसलिए इस मौसम को प्यार का मौसम भी कहा जाता है। बारिश के मौसम में पयर करने अपने आपको फिर जवा महसूस करते है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनसे आप अपने पार्टनर के साथ बैर्ष के मौसम का मज़ा दुगुना कर सकते है, तो आइये जानते है इस बारे में....

* अपनी व्यस्त और तनाव भरे लाइफ से दूर होकर आप अपने पार्टनर लोंग ड्राइव पर जाये और बारिश के मौसम का मज़ा ले। इससे आप दोनों एक दुसरे के और भी करीब आयेंगे।

* इस मौसम को और भी मजेदार बनाने के लिए एक दिन की ऑफिस के काम से छुट्टी ले और अपने पार्टनर के साथ पर गेम्स जैसी चीजों में शामिल हो, इससे अच्छा मौका अपने पार्टनर के साथ समय व्यतीत करना का नही है।

tips to enjoy monsoon,enjoy monsoon with partner,partner,relationship,relationship tips ,रिलेशनशिप,रिलेशनशिप टिप्स

* इस मौसम में अपने पार्टनर को बाहर घुमने के साथ साथ खाने के लिए भी ले जाओ और ये बारिश की मौसम की आपकी रोमांटिक डेट बन जाएगी। बारिश के मौसम में डीनर डेट आपके पार्टनर के मूड को और भी अच्छा बनाएगी।

* गाने भी आपकी डेट को बहुत अच्छा बनाते है। ऐसे गाड़ी में अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक गानों को चुने और उनसे अपने पयर का इज़हार भी करे साथ ही उन्हें स्पेशल वाली फीलिंग भी करवाए।

* बारिश में भीगना हर किसी को पसंद होता है और जब आपका पार्टनर साथ हो उनके साथ बारिश भीगने का आनन्द ले। घर की छत या पार्क में जाते हुए पार्टनर के साथ बारिश में भीगकर आप रोमांटिक माहौल बना सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com