इन तरीकों को अपनाकर बनाए अपने वैलेंटाइन डे को यादगार

By: Ankur Wed, 14 Feb 2018 3:29:37

इन तरीकों को अपनाकर बनाए अपने वैलेंटाइन डे को यादगार

आज का दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत विशेष हैं, क्योंकि आज है वैलेंटाइन डे। आज के दिन चारों तरफ प्रेमी जोड़े हाथों में हाथ लिए समय बिताते हुए नजर आते हैं। हर प्रेमी चाहता है कि उसका यह दिन स्पेशल हो। और इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए लोग मेहनत भी करते हैं। आपके इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने के कुछ ऐसे टिप्स जो कि इस दिन को यादगार बनाये। तो आइये जनते हैं उन टिप्स के बारे में।

* बनाएं लव जर्नल
: एक प्यारी सा नोटबुक बनाएं जिसमें केवल आप और आपका/आपकी साथी हो। उस नोटबुक में आप रोजाना उसके लिए प्यार भरी बातें लिखें। वो बातें जो आप उनके लिए महसूस करते हैं। रोज़ बेहिचक इन बातों को नोटबुक में अपडेट करें। ऐसा कर आप डे टू डे की उसकी लाइफ को और ज्यादा खुशगवार बना सकते हैं।

celebrating valentine day,valentine day ideas,valentine week,valentine day,mates and me ,वैलेंटाइन डे


* टैटू बनाएं : कोई टेम्प्रेरी, प्यारा सा उनके नामसे संबंधित टूटू अपने हाथ पर बनवाएं। भले ही यह टेटू कुछ दिन या हफ्ते चलेगा लेकिन ये आपके दिन को खास बनाने की काम भली-भांति कर देगा। आप चाहें तो अपने साथी की तस्वीर भी बनवा सकते/ सकती हैं।

* फूलों का गुलदस्ता और चॉकलेट
: फूल प्यार का प्रतीक होते हैं। अपने प्यार के एहसास को दर्शाने का इससे अच्छा उपहार हो ही नहीं सकता। लाल रंग के फूलों के गुलदस्ते के साथ उन्हें चॉकलेट देना न भूलें क्योंकि फूलों के साथ चॉकलेट देने पर असर दोगुना हो जाता है।

* स्पेशल सॉन्ग
: आपका प्रेमी आपके लिए बेहद खास होता है तो
जाहिर सी बात है उसके लिए कोई स्पेशल सा सॉन्ग भी होना चाहिए। तो उसके लिये इस खास दिन पर एक खास प्लेलिस्ट तैयार करें।

* स्वीट मेमोरी बॉक्स
: जाहिर सी बात है कि आजकल दोनों ही लोग वर्किग होते हैं, ऐसे में आप चाहें तो अपने साथी के अकेलेपन को दूर करने के लिए गत्ते का एक सुंदर सा "स्वीट मेमोरी बॉक्स" बनाएं। इसमें आप अपने साथी के लिए कोई इंस्पाइरिंग कोट, कोई मैसेज, कुछ पिच्चर भी रख सकते हैं। ताकि जब वो दफ्तर से आएं तो वो इन प्यारे से मैसेज को पढ़ सकें।

* डेट पर जाएं
: इससे बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उपहार में क्या दें रहे हैं बस आपके द्वारा दिया गया उपहार आपके दिल की बातें और भाव उजागर करने वाला होना चाहिए। अगर आप उन्हें एक स्वीट से कैंडल लाइट डिनर पर ले जाएं तो ये भी आपके साथी के लिये बेहद खास होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com