बच्चो को अपने करीब लाने के लिए आजमाए ये 4 तरीके, बढेगा आपके बीच का प्यार
By: Ankur Wed, 13 Mar 2019 1:33:56
आज के समय में देखा जाता है कि बच्चे जैसे-जैसे बड़े होने लगते है अपने अभिभावक से दूर होने लगते है और पूरे दिन में उनसे बात करने का समय भी नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में माता-पिता को चाहिए कि अपने और बच्चों के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाया जाए और उन्हें करीब लाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने बच्चों से नजदीकियाँ बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में।
* बच्चों की तुलना दूसरों से करने से बचें साथ ही उनके इस अनूठेपन का जश्न मनाएं और बालक को उनकी पसंद अनुसार अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करें । क्योंकि ऐसा कर पाने में विफलता, बच्चों में मन में अपने लिए हीन भावना जगा सकती है कि चाहे वे कुछ भी करें पर आपकी नज़रों में कभी अच्छे नहीं बन पायेंगे।
* दिन का एक समय अपने बच्चों की बातों के लिए निश्चित कर सकते हैं। बातचीत का दोनों तरफ से चलना परम आवश्यक है। आप सिर्फ नियमों के लागू के लिए नहीं, अपितु अपने बालकों की समस्याओं को सुनने के लिए भी मौजूद होना चाहिए।
* कभी कभी प्रेम व स्नेह ही सबसे अच्छी ऐसी चीज़ होती है जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं। थोड़ा सा प्रोत्साहन, प्रशंसा, अनुमोदन यहाँ तक की एक हल्की सी मुस्कान ही आपके बच्चों की खुशहाली व आत्मविश्वास की बढ़ोतरी के लिए बहुत सहायकारी साबित हो सकती है।
* बालकों की प्रशंसा अच्छे माता पिता बनने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।इस चीज़ की आदत डालें कि आप अपने बच्चों को जितनी नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हैं, उससे कम से कम तीन गुना ज्यादा प्रशंसा करें। तथापि बच्चों को यह बताना अनिवार्य है कि वे कहाँ गलत हैं, उनमें स्वयं के लिए सकारात्मक विचार जगाना भी महत्वपूर्ण है।