अगर बनना चाहते है बेहतर किसर तो अपनाए ये टिप्स
By: Kratika Tue, 13 Feb 2018 2:06:22
किस डे है और बिना किस किये रह जाये, ये तो कोई बात नहीं। लेकिन किस अपने पार्टनर को ही करना है, वो भी उसकी रजामंदी से ही। किस प्यार जताने का सबसे अच्छा जरिया हैं। और किस डे पर किया गया यह किस यादगार होता हैं। इसलिए किस इस तरह से करें कि वह यादगार बन जाएँ। हांलाकि किस में पारंगत होने के लिए प्रेक्टिस कि बहुत जरूरत होती हैं। लेकिन हमारे द्वारा आज आपको कुछ टिप्स बताये जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बन सकते हैं एक बेहतर किसर। और यादगार बना सकते हैं अपने किस डे का किस। तो आइये जनते हैं इन किसिंग टिप्स के बारे में।
* करीब आये और उसकी आंखों में देखें : सबसे पहले किस करने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को अपने करीब लाना चाहिए और ऐसा करते समय उसकी आंखो में देखना चाहिए। अगर आप अपने रिश्ते में बेहतर किसर बनना चाहते हैं तो उसके शरीर की भाषा को भी पढ़ने की कोशिश करें।
* बांहों में कसकर पकड़े : प्रेमिका को किस करने के लिए को अपनी बाहों में थोड़ा टाइट और थोड़ा कोमल पकड़ना चाहिए। साथ ही उसे अपने सीने की ओर खींचे और जितना हो सकें उसे अपने करीब करें।
* पहला कदम : पहला कदम उठाने में महिलाएं हमेशा शर्माती हैं। इसलिए आप दोनों के बीच किस करने के लिए पहला कदम उठाकर आप अपने आप को बेहतर किसर साबित कर सकते हैं।
* थोड़ा सा तंग करें : किस करते समय गर्लफ्रैंड को अपनी जीभ से तंग करें। और अगर आप इसमें पूर्णता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उसके साथ खेलने के लिए अपनी जीभ का उपयोग करना चाहिए।
* काटना : किस करते समय उसके निचले या ऊपरी होंठ पर काटे लेकिन ऐसा बहुत कोमलता के साथ करें। ध्यान रखें कि उसमें उसको आनंद की अनुभूति हो दर्द की नहीं। साथ ही बेहतर किसर बनने के चक्कर में कभी भी उसकी जीभ को न काटे।
* मुस्कान : किस करते समय अपने पलों को यादगार बनाने के लिए बीच-बीच में अच्छी सी मुस्कान दें। और उसे मुस्कुराते हुए पाकर समझ जाये कि उसे अच्छा लग रहा हैं। तो तुरंत वापस से उसे एक अच्छी सी किस करें।
* उसके मुंह से सांस लो : उसे यह एहसास दिलाने के लिए कि यह क्षण वास्तव में आपके लिए खास है उसके मुंह में हवा का एक झोंका दें। इससे उसको अपनेपन का एहसास होगा। और आपको एक बेहतर किसर साबित करेगा।
* जूस एक्सचेंज करें : अपने किस को बेहतर तरीके से समाप्त करने के लिए आपको अपने मुंह के जूस का आदान प्रदान करना चाहिए। बेशक इससे आप बेहतर किसर साबित होंगे और वो आप पर फिदा हुए बिना रह नहीं पाएंगी।