इस तरह आप भी बन सकते है एक परफेक्ट पिता, बच्चों से बोन्डिंग होगी मजबूत
By: Ankur Mundra Wed, 13 Mar 2019 1:34:41
जिस तरह हर औरत की चाह होती है कि वह माँ बने, उसी तरह हर पुरुष की भी चाह होती है कि वह एक अच्छा पिता बने और उसके बच्चे उससे प्यार करें। हांलाकि देखा जाता है कि बच्चों की ज्यादा अपनी माँ से बनती है और पिता से थोडा डर बना रहता है। जबकि एक पिता भी अपने बच्चों के लिए उतना ही सोचता है जितना कि एक माँ, लेकिन वह जता नहीं पाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने बच्चों के परफेक्ट पिता बन सकते हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।
* बच्चों की तुलना दूसरों से करने से बचें, खासकर भाई बहनों को आपस में
हर बालक अलग एवं अनूठा होता है। उनके इस अनूठेपन का जश्न मनाएं और बालक को उनकी पसंद अनुसार अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करें।
* अपने बच्चों की बातें सुने
बातचीत का दोनों तरफ से चलना परम आवश्यक है। आप सिर्फ नियमों के लागू के लिए नहीं, अपितु अपने बालकों की समस्याओं को सुनने के लिए भी मौजूद होना चाहिए।
* बच्चों को स्नेह व दुलार देना
कभी कभी प्रेम व स्नेह ही सबसे अच्छी ऐसी चीज़ होती है जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं । प्यार भरा स्पर्श और परवाह से भरा आलिंगन ही काफी है आपके बच्चों को यह बताने के लिए की वास्तव में वे आपके लिए कितने मूल्यवान हैं।
* बच्चों की सराहना करें
बालकों की प्रशंसा अच्छे पिता बनने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप सदैव यह चाहेंगे कि बच्चे अपनी उपलब्धियों पर गर्व और अपने बारे में अच्छा महसूस करें।
* अपने बच्चों के लिए समय निकालें
हालाँकि, यह ऐतिहात बरतें की उन्हें दबाएँ अथवा रोकें नहीं । किसी की रक्षा करना और उन्हें अपने अटल जिद्द भरी मांगों में कैद करना, इन दोनों में बहुत अंतर है । आप उन्हें यह महसूस कराना चाहेंगे कि आपके साथ बिताया गया समय बेहद ख़ास एवं पावन है, ना कि ऐसा जैसे उन्हें आपके साथ वक़्त बिताने के लिए मजबूर किया जा रहा हो।