परीक्षा के दौरान इस तरह करें बच्चों की सार-संभाल, कम होगा दिमागी दबाव

By: Priyanka Wed, 12 Feb 2020 4:30:55

परीक्षा के दौरान इस तरह करें बच्चों की सार-संभाल, कम होगा दिमागी दबाव

जैसे-जैसे परीक्षा का समय नजदीक आता है, बच्चों पर दिमागी दबाव बढ़ता जाता है। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहतर तभी हो सकता है, जब वे बिना किसी दबाव के इसकी तैयारी करें। स्कूल में परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। वो दौर, जब बच्चों पर पढ़ने का कुछ ज्यादा ही दबाव होगा और आपकी जिम्मेदारी होगी उनको संभालने की। पर बच्चों को संभालने के लिए आपका खुद भी तनावमुक्त रहना जरूरी होगा। अभिभावकों द्वारा बच्चों के लिए पूर्ण रूप से सकारात्मक सोच के साथ यदि परीक्षा के लिए पूर्व से ही सही योजना बनाई जाए, तो कुछ हद तक बच्चों के डर को कम किया जा सकता है।इन टिप्स की मदद से आप अपने बच्चों को बिना किसी दबाव के परीक्षा के लिए तैयार कर सकतें हैं।

children during exams,handling kids in exams,examinations,mates and me,relationship tips,parenting tips ,पेरेंटिंग टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स, बच्चों को परीक्षा के दौरान ऐसे संभाले

बच्चे अपना मनोबल एवं आत्मविश्वास बनाए रखें

बच्चों को संभालने से पहले आपको स्वयं को यह समझाना ज़रूरी होगा, कि बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का दबाव बनाने की अपेक्षा उन्हें यह विश्वास दिलाएं कि वे अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करें, लेकिन अगर नंबर अपेक्षा के अनुरूप नहीं भी आते हैं, तो भी वे अपना मनोबल एवं आत्मविश्वास बनाए रखें और आगे आने वाली परिक्षाओं में बेहतर प्रयास करें।

प्रश्न पत्र के बारे में समझाएं


बच्चों को प्रश्नों के उत्तर याद करने की आसान विधियां बताएं, उन्हें बताएं कि वे प्रश्नपत्र को किस तरह से समयसीमा में पूर्ण कर सकते हैं। प्रश्नों को हल करने में उनकी मदद करें, इस तैयारी में आप भी सहभागी बनें ताकि उन्हें यह महसूस हो, कि आप उनकी कठिनाईयों को समझ पा रहे हैं।

कुछ वक्त का ब्रेक भी दें

बच्चों को पूरे समय सिर्फ पढ़ाई करने के लिए जबरदस्ती नहीं करें बल्कि परीक्षा के समय इस तनाव से बाहर निकालने के लिए कुछ वक्त का ब्रेक भी दें। उन्हें कमरे में ही चाय-नाश्ता या खाना देने की बजाए परिवार के साथ खाना खिलाएं और हंसी मजाक कर माहौल को हल्का फुल्का बनाए रखें।

children during exams,handling kids in exams,examinations,mates and me,relationship tips,parenting tips ,पेरेंटिंग टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स, बच्चों को परीक्षा के दौरान ऐसे संभाले

टेंशन फ्री परीक्षा की तैयारी में आप भी सहभागी बनें

बच्चों को प्रश्नों के उत्तर याद करने की आसान विधियां बताएं, उन्हें बताएं कि वे प्रश्नपत्र को किस तरह से निश्चित अवधि में पूर्ण कर सकते हैं। प्रश्नों को हल करने में उनकी सहायता करें, इस तैयारी में आप भी सहभागी बनें ताकि उन्हें यह महसूस हो कि आप उनकी कठिनाईयों को समझ रहे हैं।

सेहत का ध्यान

बच्चों की सेहत का ध्यान इस समय विशेष तौर पर रखें। खाने में सेहतमंद चीजें ही दें और इस समय उन्हें पर्याप्त नींद की भी जरूरत होगी, जिससे दिमाग सही तरीके से काम करे और वे आत्मविश्वासी रहें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com