ननद की खुशियों की चाबी कैसे बने उसकी भाभी, कुछ आसान टिप्स

By: Priyanka Fri, 08 Nov 2019 5:41:19

ननद की खुशियों की चाबी कैसे बने उसकी भाभी, कुछ आसान टिप्स

आमतौर पर ननद-भाभी के रिश्ते को जलन और लड़ाई-झगड़े से जोड़कर ही देखा जाता है। अगर ननद भाभी को अपनी फ्रैंड बना ले और भाभी ननद को अपनी छोटी बहन तो यह खट्टा-मिठ्ठा रिश्ता लंबे समय तक बरकरार भी रह सकता है। आप चाहें तो थोड़ी सी समझदारी दिखा कर इस रिश्ते को खूबसूरत और मजबूत बना सकतीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं है जिन्हें ध्यान में रख कर आप अपने इस ननद-भाभी के रिश्ते को और भी मजेदार और मजबूत बना सकती हैं। तो चलिए जानते है आखिर किस तरह आप अपने इस रिश्ते को और भी स्पैशल बना सकती हैं।

sister in law,relationship tips,raesons of happiness of your sister in law,what to do to become key to the happiness of your sister-in-law,relationship with sister in law,mates and me ,ननद भाभी का रिश्ता, ननद की खुशियों की चाबी कैसे बने, भाभी कैसे खुश करे अपनी ननद को, रिलेशनशिप  टिप्स

ननद को पराया महसूस ना कराये

आमतौर पर देखा जाता है कि जैसे ही लड़की की शादी हो जाती है उसका मायके पर हक़ कम समझा जाने लगता है और बार बार उसे ये सुनाया जाता है कि अब तुम्हारा ससुराल ही तुम्हारा घर है मायके के मामलो में बीच में मत पड़ो! लेकिन अच्छी भाभी होने के नाते आप ननद को पराया महसूस करने से रोक सकती है, शादी होते ही अपने मायके के मामलो में बोलने, अपने माता पिता की चिंता करने का हक एकदम से कैसे खत्म हो सकता है।

भाई और भाभी में ना करे फर्क

ननद और भाभी का रिश्ता बेहद प्यारा रिश्ता है। यदि इसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाया जाए तो इस से खूबसूरत रिश्ता और हो ही नहीं सकता, क्योंकि हर लड़की किसी की ननद और भाभी होती है। परंतु अकसर देखा जाता है कि ननदें भाई के प्रति तो प्यार और अपनापन रखती हैं पर भाभी के प्रति द्वेष और घृणा की भावना रखती हैं।ऐसा ना करे! अपनी भाभी को भी समान प्यार और सम्मान दे।

sister in law,relationship tips,raesons of happiness of your sister in law,what to do to become key to the happiness of your sister-in-law,relationship with sister in law,mates and me ,ननद भाभी का रिश्ता, ननद की खुशियों की चाबी कैसे बने, भाभी कैसे खुश करे अपनी ननद को, रिलेशनशिप  टिप्स

बाते शेयर करे

ननद अपनी भाभी से अपनी पर्सनल लाइफ, करियर और किसी ओर चीज के बारे में सलाह भी ले सकती हैं। भाभी आपकी प्रॉब्लम को समझ कर ही आपको सलाह देंगी। इससे वो भी आपके साथ अपनी बातें शेयर करने लगेगी।

मिल बांटकर करे काम

आप जब भी मायके आये या आप अविवाहित हो तो सारा काम अपनी भाभी पर न छोड़े! मिलबांटकर काम करे।

अपनी चीजें करें शेयर

अगर आप अपनी भाभी को फैन बनाना चाहती है तो अपनी खरीदी कोई भी नई चीज सबसे पहले उसे ऑफर करें। जिस से उसे लगेगा कि आप उसे दिल से चाहती है और आप अपनी चीजों को पर्सनल नहीं समझती। इस तरह वह भी आपसे अपनी कोई चीज नहीं छुपाएंगी।




हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com