बिना मर्जी के शादी करने को मजबूर करते हैं ये दबाव, जानकारी बहुत जरूरी

By: Priyanka Thu, 07 May 2020 5:41:56

बिना मर्जी के शादी करने को मजबूर करते हैं ये दबाव, जानकारी बहुत जरूरी

शादी पूरी जिंदगी का साथ होता है और जब आप किसी ऐसे इंसान से मिलते हैं, जिसे देखकर आपको लगता है कि यहीं वो है जिसके साथ मुझे पूरी जिंदगी बितानी है, तभी शादी करनी चाहिए। लेकिन कई बार युवक-युवतियां केवल इसलिए शादी कर लेते हैं क्योंकि उनके माता-पिता ऐसा चाहते हैं या फिर समाज उन्हें ऐसा करने के लिए कहता है। इस तरह की शादी करने के बाद हो सकता है आप पूरी जिंदगी किसी ऐसे इंसान के साथ बिताने के लिए मजबूर हो जाएं जिसे न आप प्यार करते हैं और नहीं पसंद करते हैं। तो आइए जाएनते हैं कि वो कौन से कारण होते हैं जिनके दबाव में लोग शादी जैसा अहम निर्णय ले लेते हैं।

things which force people to marry,forcing people to marry,people not marrying with will,mates and me,relationship tips ,रिलेशनशिप टिप्स, लोगो पे शादी करने के लिए दबाव डालना

सिर्फ पैसों के लिए

आजकल के तेजी से बदलते दौर में कुछ लड़के-लड़कियां इसलिए शादी कर लेते हैं क्योंकि उनको लगता है इससे उनके आने वाला भविष्य सुरक्षित हो जायेगा। फिर चाहे सामने वाला उसे पसंद हो या ना हो।

भाईयों-बहनों में सबसे बड़े होने पर

भारतीय समाज में शादी को लेकर सबसे ज्यादा नुकसान बड़े बच्चे को उठाना पड़ता है। क्योंकि अधिकतर अभिभावकों को लगता है कि अगर बड़ी बेटी की शादी पहले नहीं की तो लोग क्या कहेंगे। इस चक्कर में वो बिना जाने कि बेटी का शादी का मन है भी या नहीं बस शादी कर देते हैं।

शादी एक परंपरा है


कुछ लोगों के लिए शादी का मतलब केवल एक परंपरा होता है। उनके लिए शादी करना एक जिम्मेदारी है जबकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो बिना शादी के ही खुश हैं। तो अगली बार जब शादी का ख्याल मन में आए तो उसकी वजह केवल परंपरा न हो।

things which force people to marry,forcing people to marry,people not marrying with will,mates and me,relationship tips ,रिलेशनशिप टिप्स, लोगो पे शादी करने के लिए दबाव डालना

शादी का मतलब केवल एक परंपरा

वैसे तो हर किसी के लिए शादी को लेकर अलग-अलग मायने होते है। लेकिन कुछ लोगों के लिए शादी का मतलब केवल एक परंपरा होता है। उनके लिए शादी करना ही जिम्मेदारी है। जबकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो शादी करने से खुश है। जबकि कई सारी लोग ऐसे होते है। जो शादी करने के बाद बहुत सारा दुखी हो गए हैं।

सारे दोस्तों की शादी हो चुकी है

बहुत सारे लोग केवल इसलिए शादी करने को हां कर देते है। क्योंकि उनके सारे दोस्तों की शादी हो चुकी होती है और कुछ लोगों के तो बच्चे भी हो गए होते है। तो अगर आप केवल अपने दोस्तों के खाते शादी कर रहे है। तो जरा एक बार अपने निर्णय पर जरूर सोचिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com