बढ़ते बच्चों को ये बातें सिखाना बेहद जरूरी, रखेगी उनको असामाजिक तत्वों से सुरक्षित

By: Ankur Thu, 30 Aug 2018 2:48:05

बढ़ते बच्चों को ये बातें सिखाना बेहद जरूरी, रखेगी उनको असामाजिक तत्वों से सुरक्षित

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम पैसे और अपनी इच्छाओं के पीछे इतने पागल हो गए हैं कि मानवता का गला घोंटते जा रहे हैं। आज के समय में हम अच्छे समाज से दूर होते जा रहे हैं और हमें चारों तरफ अपराध ही दिखाई दे रहे हैं। इन बढ़ते अपराधों में विशेष है बाल यौन शोषण, जो समाज के सामने एक बड़ी समस्या बनकर उभरी हैं। ऐसे में हमें अपने बच्चों को कुछ बातें सिखाने की जरूरत है, जिससे कि उनके साथ कुछ गलत ना हो सकें। आज हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं जो आपको अपने बढ़ते बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए। आइये जानते हैं इन बातों के बारे में।

* अपनी बच्ची को यह बताये कि वह किसी आदमी की गोद में ना बैठे, फिर चाहे वह कितने ही करीबी क्यों ना हों।

* अपने दो साल के छोटे बच्ची या बच्चे के सामने कपड़े ना बदले उसे बाहर भेज दें या आप दूसरे कमरे में चले जाएँ।

* कभी किसी बड़े को अपने बच्चे को उसकी पत्नी या पति ना कहने दें।

growing child,things to teach to child ,बढ़ते बच्चों को सिखने वाली बातें

* जब भी आपका बच्चा बाहर खेलने जाये तो यह जरूर देंखें कि वह क्या खेल रहें हैं क्यों कि आज कल बड़े बच्चे गाली देते हैं।

* कभी अपने बच्चे को किसी ऐसे इंसान के पास ना जाने दें जिस के पास वह जाने से डरता हो।

* अभी अच्छा खासा खेलता हुआ बच्चा अचानक से चुप चाप बैठ जाये तो धैर्य रख कर उससे पूछें कि क्या बात है।

* अपने बड़े होते बच्चे को सेक्स की सही जानकरी दें, क्योंकि अगर आप नहीं बताएँगे तो बहार के लोग उन्हें गलत तरीके से बताएँगे।

* अपने बच्चे को खास तौर पर लड़कियों को सिखाएं कि वे भीड़ से अलग रहें।

* आप अपने केबल नेटवर्क पर भी कंट्रोल रखें और यह ध्यान दें कि जिनके घर आपके बच्चे खेलने जाते हैं उनके घर पर भी हो।

* अपने तीन साल के बच्चे को सिखाइयें की वह अपने गुप्तांगों को ख़ुद साफ़ करे और किसी को भी उसे छूने ना दें।

* कुछ चीज़ों से आप खुद भी दूर रहें जिससे आप को लगता हो कि आपके बच्चे पर उसका गलत प्रभाव पड़ता है जैसे गंदे संगीत, फ़िल्में और यहां तक कि दोस्त और परिवार वाले भी।

* अगर आपके बच्चे ने किसी के बारे में शिकायत की है तो चुप ना बैठे। इसे बिलकुल हलके में ना लें और उसकी रक्षा के लिए सामने आएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com